दक्षिण कोरिया(South Korea) की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है। (Image: Wikimedia Commons)
दक्षिण कोरिया(South Korea) की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है। (Image: Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में बिल्लियों में एवियन इन्फ्लूएंजा के संदिग्ध मामले की पुष्टि

न्यूज़ग्राम डेस्क

दक्षिण कोरिया(South Korea) की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि यह पता लगाने में लगभग दो या तीन दिन लगेंगे कि संक्रमण अत्यधिक रोगजनक था या नहीं।

इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य सियोल में एक पशु आश्रय में दो बिल्लियों के अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यह सात सालों में स्तनधारियों के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला था। 

पता चला है कि बिल्लियों या अन्य स्तनधारियों से मानव एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण नहीं हुआ है। (IANS/AK)

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक