दक्षिण कोरिया(South Korea) की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है। (Image: Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण कोरिया में बिल्लियों में एवियन इन्फ्लूएंजा के संदिग्ध मामले की पुष्टि

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दक्षिण कोरिया(South Korea) की राजधानी सियोल के एक पशु आश्रय स्थल की एक बिल्ली में एवियन इन्फ्लूएंजा का संदिग्ध मामला सामने आया है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि यह पता लगाने में लगभग दो या तीन दिन लगेंगे कि संक्रमण अत्यधिक रोगजनक था या नहीं।

इस सप्ताह की शुरुआत में मध्य सियोल में एक पशु आश्रय में दो बिल्लियों के अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। यह सात सालों में स्तनधारियों के वायरस से संक्रमित होने का पहला मामला था। 

पता चला है कि बिल्लियों या अन्य स्तनधारियों से मानव एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण नहीं हुआ है। (IANS/AK)

5 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

दिलजीत दोसांझ ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों से जताई संवेदना, हिंदी भाषा में दिया ये खास संदेश

विधु विनोद चोपड़ा बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड के वो निर्देशक जो मनोरंजन के साथ फिल्मों के जरिए समाज को देते हैं बड़ा संदेश

राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के सही दिशा में चल रहे चुनाव को बिगाड़ दिया: संजय निरुपम

जीएसटी (GST) स्लैब कटौती: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा