विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो।(Wikimedia Commons)
विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो।(Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो

न्यूज़ग्राम डेस्क

हाल ही में चीनी राष्ट्रपति(Chinese President) शी चिनफिंग ने पूर्वी चीन के सूचो शहर के दौरे में बताया कि सूचो परंपरा और आधुनिकता के जोड़ में श्रेष्ठ प्रतिनिधि है। यहां न सिर्फ ऐतिहासिक संस्कृति अच्छी तरह संभाली जाती है, बल्कि हाई टेक सृजन और गुणवत्ता विकास भी नजर आता है। यह भावी विकास की दिशा दिखाता है।

शी चिनफिंग सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था पर बड़ा ध्यान देते हैं। उनका मानना है, सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था का मतलब संस्कृति और अर्थव्यवस्था का घुलना-मिलना और मिश्रित विकास है।


सूचो के निरीक्षण के समय शी चिनफिंग विशेष तौर पर पिंगच्यांग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक क्षेत्र घूमे। वहां का इतिहास 2500 वर्ष पुराना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ पिंग च्यांग आकर ही पुराने सूचो की शोभा महसूस किया जा सकता है। 

संस्कृति(Culture) एक शहर की आत्मा होती है, जबकि अर्थव्यवथा(Economy) एक शहर की शरीर है। सूचो शहर में हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक सड़कें और आधुनिक कारखाना(Modern Factories) व प्रयोगशाला(Labs) पास-पास है जो आप को दिव्य अनुभव प्रदान करते हैं।(IANS/RR)

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन