"लेबनान अब बिना किसी सहायता के अपने ऊपर इस बोझ को सहन नहीं कर सकता।"(Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

‘Syrian refugees’, यह स्थिति असहनीय हो गई है : Lebanese minister

संकटग्रस्त लेबनान(Lebanon) में अब बिना सहायता के लिए सीरियाई शरणार्थियों(Syrian refugees) की मेजबानी करने की क्षमता नहीं है। ये जानकारी श्रम मंत्री मुस्तफा बेराम(Mustafa Bayram) ने दी। नेशनल न्यूज एजेंसी ने संयुक्त राष्ट्र से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह करते हुए बेराम के हवाले से कहा, "लेबनान अब बिना किसी सहायता के अपने ऊपर इस बोझ को सहन नहीं कर सकता।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ(Xinhua News Agency) की रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई शरणार्थियों पर मंत्रिस्तरीय समिति की एक बैठक के बाद, बेराम ने कहा कि सीरियाई शरणार्थी संयुक्त राष्ट्र से नकद सहायता प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा, किराए, अस्पताल में भर्ती के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं, जबकि लेबनानी नागरिकों को इन सेवाओं के लिए अपनी जेब से भुगतान करना होगा, यह स्थानीय लोगों के लिए अनुचित है। बेराम ने कहा, 'स्थिति असहनीय हो गई है।'

सामाजिक मामलों के मंत्री हेक्टर हजर ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त को मंत्रिस्तरीय समिति के फैसलों के बारे में जानकारी देंगे।

सीरिया में क्रांति शुरू होने और हिंसा बढ़ने के लगभग 11 साल बाद, लेबनान में लगभग 15 लाख शरणार्थी विस्थापित हैं, जो लेबनान की कुल आबादी का लगभग एक चौथाई हिस्सा है। यह दुनिया में कहीं भी शरणार्थियों का उच्चतम अनुपात है।

आईएएनएस(DS)

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !