मीडिया ने एक यूक्रेनी सैन्य कमांडर के हवाले से खबर दी है कि यूक्रेन(Ukraine) को अमेरिका से क्लस्टर हथियार मिल चुके हैं। (Image: Wikimedia Commons)
मीडिया ने एक यूक्रेनी सैन्य कमांडर के हवाले से खबर दी है कि यूक्रेन(Ukraine) को अमेरिका से क्लस्टर हथियार मिल चुके हैं। (Image: Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने यूक्रेन को क्लस्टर युद्ध सामग्री प्रदान की

न्यूज़ग्राम डेस्क

 मीडिया ने एक यूक्रेनी सैन्य कमांडर के हवाले से खबर दी है कि यूक्रेन((Ukraine)) को अमेरिका से क्लस्टर हथियार मिल चुके हैं।

"तेवरिया" परिचालन और रणनीतिक बलों के समूह के कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर टारनवस्‍की ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन ने अब तक उन हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया है।

टारनवस्की ने कहा कि क्लस्टर युद्ध सामग्री युद्ध के मैदान में स्थिति को मौलिक रूप से बदल सकती है।

समाचार एजेंसी शिन्‍हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यूक्रेन घनी आबादी वाले इलाकों में अपरंपरागत हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा।

पिछले हफ्ते, अमेरिका ने यूक्रेन को क्लस्टर युद्ध सामग्री देने की घोषणा की थी। (IANS/AK)

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती