UAE: यूएई के अलग-अलग शहरों में रहने वाले कम से कम पांच भारतीयों के या तो साप्ताहिक ड्रॉ निकले[Wikimedia Commons] 
अंतर्राष्ट्रीय

UAE में लगी 45 करोड़ की लॉटरी, रातों रात बदली किस्मत

श्रीजू ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उन्होंने सिर्फ इनाम ही नहीं जीता बल्कि सबसे बड़ा इनाम जीता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

किसी मध्यम वर्गीय परिवार, जो मुश्किल से अपनी जिंदगी काट रहा हो, उसे अचानक खबर मिले कि उसकी 45 करोड़ की लॉटरी निकली है तो उसका रिएक्शन क्या होगा? जी हां संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई के अलग-अलग शहरों में रहने वाले कम से कम पांच भारतीयों के या तो साप्ताहिक ड्रॉ निकले या उनकी लॉटरी निकली है। इनमें से एक शख्स एक कंट्रोल रूम का ऑपरेटर है जिसकी 45 करोड रुपए की लॉटरी निकली है। बता दें कि यूएई में बड़ी संख्या में भारतीय लॉटरी में पैसा लगाते हैं और उनमें से ज्यादातर मध्यम वर्ग या निम्न वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इस कंट्रोल रूम के ऑपरेटर की जिंदगी रातों रात बदल गई।

बदल गई किस्मत

बुधवार को यूएई में 154 वे ड्रा की घोषणा की गई और उसके मुताबिक तेल और गैस इंडस्ट्री के कंट्रोल रूम में ऑपरेटर के रूप में काम करने वाले श्रीजू ने ‘महजूज सैटरडे मिलियंस में 2 करोड़ दिरहम यानी 45 करोड रुपए से ज्यादा की रकम जीती है। केरल के रहने वाले 39 साल की श्रीजू पिछले 11 वर्षों से फुजैराह में रहकर काम कर रहे हैं। उन्हें जब ड्रॉ जीतने की खबर मिली तब वह काम पर थे।

श्रीजू 2 करोड़ दिरहम यानी 45 करोड रुपए से ज्यादा की रकम जीती है।[Wikimedia Commons]

श्रीजू ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध रह गए कि उन्होंने सिर्फ इनाम ही नहीं जीता बल्कि सबसे बड़ा इनाम जीता है। गल्फ न्यूज़ ने श्रीजू के हवाले से कहा कि वह अपने कार में बैठने ही वाले थे की तभी उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया और उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हुआ। श्रीजू को समझ ही नहीं आ रहा था की अब उन्हें आगे क्या करना चाहिए। वह काफी समय से कॉल का इंतजार कर रहे थे ताकि उनकी जीती हुई राशि की पुष्टि हो सके। आपको बता दे की श्रीजू 6 साल के जुड़वा बच्चों के पिता है, और वह बिना किसी लोन के भारत में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। गल्फ न्यूज़ के मुताबिक दुबई में रहने वाले केरल के 36 वर्षीय शरद शिवदास ने भी एमिरेट्स ड्रॉ फास्ट 5 में करीब 11 लख रुपए जीते हैं।

मुंबई के सख्श ने भी जीती राशी

इससे पहले 9 नवंबर को मुंबई के रहने वाले 42 वर्षीय मनोज भावसार ने फास्ट फाइव राफेल में करीब 16 लख रुपए जीत चुके हैं।

‘महजूज सैटरडे मिलियंस [Wikimedia Commons]

भावसार पिछले 16 साल से अबू धाबी में रह रहे हैं। गल्फ न्यूज़ की खबर के मुताबिक 8 नवंबर को एक अन्य भारतीय अनिल चियानंदानी ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आयोजित दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम प्रमोशन में 10 लाख अमेरिकी डॉलर जीते थे। आंकड़े बताते हैं की भारत से लगभग 12 लोगों ने अब तक कई लाखों रुपए जीते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।