यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी (IANS)

 

एमीन दझापरोवा

अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी, देश के लिए मानवीय सहायता मांगने की सभावना

झापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रूस (Russia) के आक्रमण के एक साल से अधिक समय के बाद यूक्रेन (Ukraine) से पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में देश की विदेश मामलों की पहली उप मंत्री, एमीन दझापरोवा  (Emine Dzhaparova) रविवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगी। झापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है।

यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से भी मिलेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री (Vikram Mistry) से भी मिलेंगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारत यूक्रेन के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध और बहुमुखी सहयोग साझा करता है। राजनयिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह यात्रा आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का अवसर होगी।"

--आईएएनएस/PT

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ