मोसाद जासूस (सांकेतिक चित्र) IANS
अंतर्राष्ट्रीय

कौन है मोसाद जासूस? ईरान ने क्यों किया गिरफ्तार?

प्रांत में तोड़फोड़ और सुरक्षा से समझौता करने के इरादे से आए व्यक्ति को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया बलों ने गिरफ्तार कर लिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

ईरान (Iran) ने दक्षिण-पूर्वी प्रांत करमान में इजरायल (Israel) की खुफिया एजेंसी मोसाद (National Intelligence Agency Mossad) के लिए जासूसी करने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) ने मंगलवार को करमान के अभियोजक जनरल इब्राहिम हमीदी (Ibrahim Hamidi) के हवाले से कहा कि प्रांत में तोड़फोड़ और सुरक्षा से समझौता करने के इरादे से आए व्यक्ति को इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के खुफिया बलों ने गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि 'जासूस' की पहचान की गई। उसे देश के सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तकनीकी और खुफिया उपायों के साथ छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है।

हमीदी ने उल्लेख किया कि व्यक्ति एक व्यवसायी की आड़ में प्रांत में गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। उसने विभिन्न देशों में कई यात्राएं कीं। उसका उद्देश्य ईरान में तोड़फोड़ की गतिविधियों के लिए खुफिया जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करना था।

मोसाद मुहर

अभियोजक ने कहा कि साइबरस्पेस और कोडिड सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हुए, व्यक्ति ने आईआरजीसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पहले इजरायली संगठनों के साथ-साथ सैन्य और खुफिया संस्थानों से संपर्क किया था।

गिरफ्तार होने पर वह व्यक्ति ईरान छोड़ने वाला था।

आईएएनएस/PT

क्यों छोड़ना पड़ा दलाई लामा को तिब्बत? डर या सुरक्षा क्या थी असली वजह?

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?