हमास और इजरायल:- इन दोनों के युद्ध के बीच कई भारतीय अभी इज़राइल में फंसे हुए हैं[Wikimedia Commons] 
अंतर्राष्ट्रीय

हमास और इजरायल के युद्ध में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहा है एक अभियान

भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें देश वापस लाया जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

हमास और इजरायल:- अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम आज और इजरायल के बीच में एक भयंकर युद्ध जारी है। 6 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था और फिर उसके बाद दोनों के बीच एक खतरनाक युद्ध जारी है। इन दोनों के युद्ध के बीच कई भारतीय अभी इज़राइल में फंसे हुए हैं और उन भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें देश वापस लाया जाएगा। बुधवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने यहां घोषणा कर सभी भारतवासियों को बताया। 

क्या है ऑपरेशन अजय 

यह अनाउंसमेंट ऐसे समय पर हुई है जब हम आज चरमपंत थे और इजरायल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक पर पोस्ट किया कि इसराइल से लौट के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर रहे हैं।

6 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था और फिर उसके बाद दोनों के बीच एक खतरनाक युद्ध जारी है।[Wikimedia Commons]

उन्होंने कहा कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। और इसी के द्वारा ऑपरेशन अजय की शुरुआत की जा रही है।

क्यों बढ़ गया विवाद

आपको बता दे कि हमास और इजरायल के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। इनके बीच में यह प्रॉब्लम 1967 से ही जारी है। अचानक 6 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया, इस पर नाराज होकर इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास ने यह लड़ाई शुरू की है लेकिन खत्म हम करेंगे।

अब तक 2400 से अधिक लोगों की जाने जा चुके हैं[Wikimedia Commons]

इस लड़ाई में अब तक 2400 से अधिक लोगों की जाने जा चुके हैं इजरायल की जनता परेशान होकर दर-दर भटक रही है। इस लड़ाई में आग में घी डालने का काम अमेरिका ने भी कर डाला। अमेरिका ने इसराइल को सांत्वना देते हुए कहा, की अमेरिका इजरायल की मदद करेगा और उसे कुछ ऐसे युद्धपोत देगा जो अत्यंत भयानक है। अमेरिका के सहयोग के कारण इसराइल और हमास के बीच में युद्ध और भी तेजी से बढ़ने लगा पूरा आसमान गोली बारूद के धमाके से काले हो गए। ऐसी बिगड़ी स्थिति में कोई भी देश नहीं चाहेगा कि उनके नागरिक बलि का बकरा बने और इसके कारण भारत ने ऑपरेशन अजय के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को वापस भारत लाने का ऐलान किया है। 

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!