<div class="paragraphs"><p>   24 घंटे में  Covid-19 के 6,050 नए मामले आये (Pixabay) </p></div>

24 घंटे में Covid-19 के 6,050 नए मामले आये (Pixabay)

 

Covid-19

स्वास्थ्य

24 घंटे में Covid-19 के 6,050 नए मामले आये

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि बीते 24 घंटों में भारत में Covid-19 के 6,050 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी अवधि में 3,320 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए। जिसके चलते महामारी से उभरने वालों की कुल संख्या 4,41,85,858 हो गई है। रिकवरी रेट फिलहाल 98.75 फीसदी है।

डेली पॉजिटिविटी रेट 3.39 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.02 प्रतिशत है।

वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 28,303 है।



इसी अवधि में 1,78,533 कोरोना टेस्ट किए गए। जिसके चलते अभी तक कुल मिलाकर 92.25 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए।

पिछले 24 घंटों में कुल 2,334 वैक्सीन की डोज दी गई हैं, जिससे वैक्सीनेशन की कुल संख्या 220.66 करोड़ हो गई है।

--आईएएनएस/VS

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता