मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज
मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज  IANS
स्वास्थ्य

बलिया के अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर ने किया मरीजों का इलाज : यूपी

न्यूज़ग्राम डेस्क

उत्तर प्रदेश के बलिया के सरकारी अस्पताल में लंबे समय तक बिजली कटौती के चलते डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉक्टर स्ट्रेचर पर महिला मरीज की मोबाइल टॉर्च की रोशनी में जांच करता हुआ दिखाई दे रहा है।

जिला अस्पताल के ऑथोर्पेडिक सर्जन और चीफ इंचार्ज डॉ. आर.डी. राम ने कहा, "जनरेटर के लिए बैटरियां मिलने में कुछ देरी हुई, तब तक अंधेरा रहा और सबको परेशानी हुई।"

उन्होंने दावा किया कि अस्पताल में बैकअप के लिए जनरेटर है, लेकिन बैटरी मिलने में कुछ ज्यादा समय लगा।

यह पूछे जाने पर कि जनरेटर में बैटरी क्यों नहीं थी, उन्होंने कहा, "बैटरी चोरी होने का हमेशा डर रहता है। इसलिए उपयोग में नहीं होने पर उन्हें हटा दिया जाता है।"

कई मरीजों का कहना है कि यहां बार-बार बिजली कटना आम बात हो गई है और अस्पताल प्रशासन आमतौर पर जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करता है।

बलिया में पिछले दिनों भारी बारिश हुई थी, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।

(आईएएनएस/PT)

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब