<div class="paragraphs"><p>गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन&nbsp;आक्रोशित (IANS)</p></div>

गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन आक्रोशित (IANS)

 

सदर अस्पताल

स्वास्थ्य

गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन आक्रोशित

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के जहानाबाद जिले में डॉक्टरों और नर्सों द्वारा कथित तौर पर गलत डायग्नोसिस (निदान) किए जाने के बाद शुक्रवार को लगभग एक दर्जन गर्भवती (Pregnant) महिलाओं को बेचैनी हुई। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के स्त्री रोग वार्ड में कथित तौर पर चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उन्हें बेचैनी होने लगी।

घटना की जानकारी जब मरीजों के परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल के अंदर हंगामा कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आंदोलनकारियों के गुस्से से बचने के लिए डॉक्टरों और नर्सों को खिड़कियों से बाहर कूदना पड़ा।

अस्पताल अधीक्षक डी.डी. चौधरी को स्त्री रोग वार्ड में जाकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराना पड़ा। चौधरी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। गलत इलाज करने का दोषी साबित होने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। स्थिति अब नियंत्रण में है और मरीज ठीक हो रहे हैं।

--आईएएनएस/PT

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला