गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन आक्रोशित (IANS)

 

सदर अस्पताल

स्वास्थ्य

गर्भवती महिलाओं को गलत निदान से हो रही दिक्कत के बाद परिजन आक्रोशित

अस्पताल अधीक्षक डी.डी. चौधरी को स्त्री रोग वार्ड में जाकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराना पड़ा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के जहानाबाद जिले में डॉक्टरों और नर्सों द्वारा कथित तौर पर गलत डायग्नोसिस (निदान) किए जाने के बाद शुक्रवार को लगभग एक दर्जन गर्भवती (Pregnant) महिलाओं को बेचैनी हुई। सदर अस्पताल (Sadar Hospital) के स्त्री रोग वार्ड में कथित तौर पर चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उन्हें बेचैनी होने लगी।

घटना की जानकारी जब मरीजों के परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल के अंदर हंगामा कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आंदोलनकारियों के गुस्से से बचने के लिए डॉक्टरों और नर्सों को खिड़कियों से बाहर कूदना पड़ा।

अस्पताल अधीक्षक डी.डी. चौधरी को स्त्री रोग वार्ड में जाकर आक्रोशित परिजनों को शांत कराना पड़ा। चौधरी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। गलत इलाज करने का दोषी साबित होने पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा। स्थिति अब नियंत्रण में है और मरीज ठीक हो रहे हैं।

--आईएएनएस/PT

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025: डॉ. बिभु आनंद ने स्वस्थ भारत के लिए संतुलित आहार को बताया जरुरी

मणिपुरः हथियार-गोला बारूद के बाद करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद, सीमापार से हो रहा है ऑपरेट

पति-पत्नी और वो: विवाहिता का अनोखा फरमान, महीने के 15 दिन पति संग, 15 दिन प्रेमी संग !

वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी पर प्रियंका ने जताई खुशी, बोलीं- सपना साकार होने जा रहा है

पंजाब बाढ़ : पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भाजपा ने हाथ बढ़ाए, तरुण चुघ का आप सरकार पर आरोप