दूध शुद्ध है या मिलावटी कैसे करें पता  wikimedia
स्वास्थ्य

दूध शुद्ध है या मिलावटी कैसे करें पता

कई लोग मुनाफा कमाने के लिए दूध में यूरिया, फॉर्मेलिन, स्टार्च जैसी हानिकारक चीजें मिला देते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Himanshi Saraswat

दूध (Milk) हमारे दैनिक आहार का एक महत्तवपूर्ण हिस्सा है। बच्चे, बढ़े, बूढ़े हर कोई घर पर दूध का सेवन करता ही है। लेकिन क्या आपको पता है आपको मिलने वाला दूध शुद्ध (Pure) है या मिलावटी ? कई लोग मुनाफा कमाने के लिए दूध में यूरिया, फॉर्मेलिन, स्टार्च जैसी हानिकारक चीजें मिला देते हैं। प्रतिष्ठित दूध ब्रांड के पैकेट पर भी अब भरोसा नहीं किया जा सकता। खासकर त्यौहार के दिनों में दूध में मिलावट के कई मामले सामने आते रहे हैं।

आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर ही दूध की शुद्धता को जांच सकते हैं -

पहला तरीका -

दूध में मिलावट को पहचानने के लिए आप स्लिप टेस्ट कर सकते हैं। दूध की एक बूंद को ले और इसे किसी चिकनी जगह पर डालें। अगर दूध नीचे की ओर फैलता है और पीछे सफेद निशान छोड़ता हुआ दिखाई देता है तो दूध शुद्ध है। वहीं अगर दूध बह जाता है और किसी भी तरह का निशान नहीं छोड़ता है तो हो सकता है कि दूध में बहुत ज्यादा पानी हो या फिर किसी और चीज की मिलावट की गई हो।

दूसरा तरीका -

दूध की मिलावट को पहचानने के लिए आप हाथ से दूध को चेक कर सकते हैं। सबसे पहले हाथ पर कुछ बूंद दूध लें और उसे रगड़ें अगर दूध साबुन जैसा या फिर बहुत चिकना लगता है तो वह सिंथेटिक दूध हो सकता है। इसके अलावा दूध को गर्म करके भी देखें अगर दूध रंग बदलकर बहुत ज्यादा पीला पड़ रहा है तो दूध मिलावटी है।

दूध

तीसरा तरीका -

दूध में स्टार्च मिला है या नहीं यह जानने के लिए आप 5 मिली दूध में दो बड़े चम्मच नमक मिलाकर चेक करें। दूध अशुद्ध होने पर मिश्रण का रंग नीला हो जाएगा, अन्यथा दूध सफेद रंग का ही रहेगा।

चौथा तरीका -

दूध में अगर यूरिया की मिलावट है तो वो आपके और आपके परिवार की सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है। यूरिया मिलाने पर दूध के स्वाद में बदलाव नहीं होता इस कारण इसे पहचान पाना मुश्किल हो जाता है।

इसे पहचानने के लिए आप आधा टेबल स्पून दूध और सोयाबीन का पाउडर एक साथ मिलांए और अच्छी तरह हिलाएं। पांच मिनट के बाद, लिटमस पेपर को तीस सेकंड के लिए डुबोए। यदि लिटमस पेपर का रंग नीले में बदल जाए, तो इसका मतलब दूध में यूरिया है।

पांचवा तरीका -

पहले बराबर मात्रा में थोड़ा सा दूध और पानी लें फिर इसको हिलाएं। अगर झाग बनता है और बड़े-बड़े बुलबुले नजर आ रहे हैं तो समझ जाइए कि दूध में डिटर्जेंट मिला हुआ है।

अगर आप यह नहीं कर सकते तो बाजार में दूध की प्योरिटी चेक करने के लिए किट भी मौजूद हैं जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और दूध की शुद्धता को जांच सकते हैं।

"यह कंट्रोल रूम है मेरा," बिग बॉस 19 से निकलने के बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मृदुल तिवारी

छोटी क्रिया में बड़े लाभ : तन-मन को संतुलित कर इंटरनल पावर को बूस्ट करता है 'गणेश हस्त मुद्रा'

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ से पहले लाल किला इलाके का किया निरीक्षण

आयुर्वेद का अनमोल सूत्र 'त्रिकटु', एक-दो नहीं कई मर्ज की है दवा

बंगाली जासूस 'एकेन बाबू' का होगा हिंदी टीवी डेब्यू, अनिर्बन चक्रवर्ती ने जताया उत्साह