Robotic Surgery: रोबोटिक डिवाइस में एक स्पेशल टेक्नोलॉजी होती है, जिसे ‘एंडोवरिस्ट’ कहा जाता है। (Wikimedia Commons) 
स्वास्थ्य

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

न्यूज़ग्राम डेस्क

Robotic Surgery: आधुनिक तकनीक की उन्नति के कारण मानव चिकित्सा भी समय के साथ काफी विकसित होते जा रही है। मानव चिकित्सा के क्षेत्र में अब एक नया नाम जुड़ गया है, जिसे रोबोटिक सर्जरी कहा जा रहा है। जहां नॉर्मल सर्जरी में दो से तीन लोगों की जरूरत पड़ती है। वहीं रोबोटिक सर्जरी में पूरा कंट्रोल एक कंप्यूटराइज्ड कंसोल पर बैठे सर्जन के हाथ में होता है। आइए जानते हैं रोबोटिक सर्जरी होती क्या है? और किन-किन रोगों में इसका इस्तेमाल होता है। भारत में इस सर्जरी को करवाने में कितना खर्चा आता है।

रोबोटिक सर्जरी में डॉक्टर चार दूरबीन और रोबोट के माध्यम से सर्जरी शुरू कर देता है, जिसका पूरा कंट्रोल सर्जन के पास होता है। मरीज के शरीर में डाला गया, एक स्पेशल कैमरा ऑपरेशन वाली जगह की एक 3D सीन दिखाता है। रोबोटिक डिवाइस में एक स्पेशल टेक्नोलॉजी होती है, जिसे ‘एंडोवरिस्ट’ कहा जाता है। यह टेक्नोलॉजी डॉक्टर के हाथों की तुलना में ज्यादा स्पीड से काम करता है।

रोबोटिक सर्जरी में रिकवरी तेजी से होती है और ब्लड लॉस भी काफी कम होता है। (Wikimedia Commons)

कौन सी समस्या में है उपयोगी?

रोबोटिक सर्जरी काफी महंगी होती है. यही वजह है कि इसका सुझाव हर किसी को नहीं दिया जाता। जिन मरीजों को किडनी, प्रोस्टेट, इसोफैगस, लीवर, अंडाशय, गर्भाशय, बड़ी आंत और लिम्फ नोड्स के कैंसर होते हैं, उन्हें रोबोटिक सर्जरी की सलाह दी जाती है।

रोबोटिक सर्जरी में ऑपरेशन के दौरान कट बहुत छोटा सा लगता है। यही कारण है कि सर्जरी का निशान शरीर पर बहुत छोटा होता है। डॉक्टर द्वारा की जाने वाली सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में रिकवरी तेजी से होती है और ब्लड लॉस भी काफी कम होता है।

भारत में रोबोटिक सर्जरी की कीमत

भारत में रोबोटिक सर्जरी की कीमत काफी ज्यादा है। यही वजह है कि इसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर लोग नहीं उठा पाते। जानकारी के अनुसार, भारत में जहां नॉर्मल सर्जरी की कीमत 3 से 6 लाख है, तो रोबोटिक सर्जरी की कीमत 1 से 1.5 लाख और ज्यादा है।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया