अजीबोगरीब मामला: हार्ट सर्जरी के साथ महिला ने दिया बच्चे को जन्म

 

हार्ट सर्जरी के साथ महिला ने दिया बच्चे को जन्म(IANS)

स्वास्थ्य

अजीबोगरीब मामला: हार्ट सर्जरी के साथ महिला ने दिया बच्चे को जन्म

लखनऊ(Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने एक मरीज की सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी और सिजेरियन डिलीवरी की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: लखनऊ(Lucknow) के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के डॉक्टरों ने एक मरीज की सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी और सिजेरियन डिलीवरी की है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा, हमारी जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पहली बार गर्भवती महिला के लिए इस तरह की जटिल प्रक्रिया की गई। मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

27 वर्षीय मरीज गंभीर हृदय रोग के साथ पूर्णकालिक गर्भावस्था में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में आई थी।

डॉ. सिंह ने कहा कि गर्भावस्था के साथ जानलेवा स्थिति के कारण उन्हें उत्तराखंड के कई अस्पतालों द्वारा केजीएमयू रेफर किया गया था।

ज्यादातर ऐसे मरीज सक्रिय प्रसव के दौरान या एनेस्थीसिया के बाद बेहोश हो जाते हैं, क्योंकि उनका दिल जटिल सर्जिकल प्रक्रियाओं को बर्दाश्त नहीं कर पाता है। उसे विभिन्न अस्पतालों द्वारा सर्जरी से मना कर दिया गया और एक हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।



सीवीटीएस के प्रोफेसर एसके सिंह ने कहा कि महिला की डिलीवरी करना एक बड़ी चुनौती थी।

उन्होंने कहा, सी-सेक्शन और हार्ट सर्जरी के दौरान बच्चे के मरने की संभावना अधिक थी। एक बहु-विषयक टीम (प्रसूति विशेषज्ञ, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट और कार्डियक सर्जन) द्वारा विचार-मंथन के बाद, एक ही सिटिंग में सिजेरियन सेक्शन और कार्डियक सर्जरी करके महिला और उसके बच्चे को बचाने का निर्णय लिया गया।

--आईएएनएस/VS

गोनू झा : मिथिला के लोकनायक, जिनकी कहानियाँ आज भी दिलों में बसती हैं

दामाद संस्कृति: क्यों भारतीय घरों में दामाद को अब भी भगवान जैसा माना जाता है

काजल राघवानी का धमाकेदार गाना 'पायल घुंघुरवाला' रिलीज, डांस मूव्स ने मचाया तहलका

बिहार के बाद अब पूरे देश में एसआईआर कराने की तैयारी, चुनाव आयोग ने 10 सितंबर को बुलाई बैठक

खुदरा विस्तार के बाद वित्त वर्ष 2025 में एप्पल की भारत में बिक्री रिकॉर्ड 9 अरब डॉलर पर पहुंची