कैंसर:- देश भर में 2–3 बीमारियां ऐसी हैं जो सबसे अधीक मात्रा में लोगों को अपना शिकार बना रहीं हैं। [Pixabay] 
स्वास्थ्य

यदि कैंसर से बचना है तो अभी से अपना लें ये कुछ आदतें

मोटापा कई बीमारियों की वजह है जिसमें कैंसर भी एक हो सकता है। इसलिए हर हाल में वजन पर लगाम लगाना चाहिए इसके लिए अनहेल्दी फूड से दूर रहे और रोजाना एक्सरसाइज करें।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

देश भर में 2–3 बीमारियां ऐसी हैं जो सबसे अधीक मात्रा में लोगों को अपना शिकार बना रहीं हैं। पहला है हार्ट अटैक का आना, टीबी और कैंसर। कैंसर की बीमारी 10 में से 5 लोगों में देखने को मिलती है, ऐसे में यह ज़रूरी है की इस से बचने के कुछ ऐसे उपाय किए जाएं की जिस से आपको कैंसर जैसी बीमारी से लड़ा जा सके। तो चलिए आज हम आपके पूरे विस्तार में कुछ ऐसी आदतें बताएंगे जिन्हे अपना लेने भर से आप कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं।

रिर्पोट क्या कहती है

नेशनल हेल्थ प्रोफाइल के मुताबिक 2017-18 के दौरान देश में कैंसर के मामलों में 324 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसे समझा जा सकता है कि देश में कितनी तेजी से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 2018 में 6.5 करोड़ लोगों ने कैंसर से संबंधित टेस्ट कराया इनमें 1.6 लाख लोगों में कैंसर डिटेक्ट हुआ। यह संख्या 2017 के मुताबिक 37000 ज्यादा थी। देश में होने वाले कैंसर में लोक सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के सबसे अधिक मामले हैं हालांकि दुनिया भर में कैंसर के मामलों में तेजी आ रही है लेकिन अमीर देश में कैंसर को लेकर लोगों में जागरूकता है प्रदेश में कैंसर को लेकर जागरूकता का भाव है। तेरे इस ए कैंसर को पूरे शरीर में फैलने में बहुत अधिक समय लगता है इस लिहाज से अगर देखे तो यह हमारे लिए मौका है कि हम संभल जाए लेकिन ऐसा हो नहीं पता। कैंसर ना हो इसके लिए जरूरी है कि कुछ आदतों को अपनाया जाए।

किन आदतों से बच सकते हैं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से

मायोक्लीनिक के मुताबिक कैंसर से बचने का सबसे प्रमुख तरीका है कि कैंसर के कारणों से दूर रहे। जैसे तंबाकू कैंसर के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार कारकों में से एक है इसलिए तंबाकू का किसी रूप में सेवन करना बंद कर देना चाहिए।

हर दिन पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता [Pixabay]

बाजार में मिलने वाली गंदी चीज जैसे कि प्रोसेस्ड मीट अल्कोहल जंक फूड फास्ट फूड कैंसर का कारण हो सकता है इसलिए इन फूड से दूर रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके बदले हर दिन पर्याप्त मात्रा में हरी सब्जी और ताजे फलों का सेवन करने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। कहा जाता है कि ज्यादा चीनी का सेवन करने से भी शरीर में कैंसर के होने का खतरा बढ़ता है।

इसके अलावा मोटापा कई बीमारियों की वजह है जिसमें कैंसर भी एक हो सकता है। इसलिए हर हाल में वजन पर लगाम लगाना चाहिए इसके लिए अनहेल्दी फूड से दूर रहे और रोजाना एक्सरसाइज करें। इससे शरीर में बढ़ाने वाला मोटापा भी कम होने लगेगा और यदि कोई बीमारी उत्पन्न हो रही है तो उससे लड़ने में आपकी मदद भी करेगा।

अनहेल्दी फूड से दूर रहे और रोजाना एक्सरसाइज करें।[Pixabay]

सूर्य की रोशनी से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट रेस कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकती है। इसलिए खुद को तेज धूप से बचाई इसके लिए चेहरे पर पूरी तरह कर कर सूरज की रोशनी में जाए दिन के 10:00 बजे से दोपहर के 4:00 के बीच कड़ी धूप से बचने की कोशिश करें। इन कुछ आदतों को अपना कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है और एक अच्छा और स्वस्थ जीवन हमें प्राप्त हो सकता है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।