Haukadalur valley Iceland : कुदरत के इस अद्भुत और चमत्कारिक नजारे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

धरती में से फूटते हैं कई फव्वारे, प्रकृति का नेचुरल गीजर है यह

न्यूज़ग्राम डेस्क

Haukadalur valley Iceland : आइसलैंड में एक बड़ी ही अद्भुत घाटी है, जिसका नाम हौकाडालुर वैली है। इस घाटी को प्रकृति का अजूबा कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां पर 40 से ज्यादा प्रकृति रूप से बने हुए सिंकहॉल हैं, जिनमें से हर 5 से 10 मिनट के अंदर पानी के फव्वारे बहुत तेज बल के साथ ऊपर की ओर निकलते हैं, जोकि 50 से 70 मीटर की ऊंचाई तक भी जा सकते है। कुदरत के इस अद्भुत और चमत्कारिक नजारे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। अब इस वैली का एक वीडियो सोशल वायरल पर नजर आ रहा है।

वीडियो हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो @Storefortravels नाम के यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें आप एक सिंकहॉल से पानी के फव्वारे को हवा में कई मीटर तक ऊपर उठते हुए देख सकते हैं। नीला आकाश के नीचे इस झरने का दृश्य बड़ा ही मनोरम लगता है, जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। यह वीडियो केवल 8 सेकंड का ही है लेकिन इसे देखने के लिए आप बार - बार इस वीडियो को प्ले करेंगे।

हर 5 से 10 मिनट के अंदर पानी के फव्वारे ऊपर की ओर निकलते हैं, जोकि 50 से 70 मीटर की ऊंचाई तक भी जा सकते है। (Wikimedia Commons)

क्या है खासियत?

guidetoiceland.is की रिपोर्ट के अनुसार, हौकाडालुर साऊथ आइसलैंड में एक भूतापीय घाटी है, जो गोल्डन सर्कल रूट पर स्थित है। यह घाटी आइसलैंड की राजधानी रेक्जाविक से लगभग 100 किलोमीटर दूर है।

यह जगह ग्रेट गीसिर सहित गर्म झरनों, फ्यूमरोल्स, मिट्टी के बर्तन और नेचुरल गीजर्स के लिए मशहूर है। इनके अलावा इसके आसपास की पहाड़ियों के चमकदार रंग के लिए भी जाना जाता है। यहां के स्थानीय लोग इस जगह को नेचुरल गीजर भी कहते है, क्योंकि यहां पर हर समय गर्म पानी और भाप निकलती रहती है, जिसकी वजह से कई बार ऐसा प्रतीत होता है मानो धरती खुद गर्म पानी हमें दे रही हो और साथ ही इससे निकलते भाप को देख ऐसा लगता है जैसे ऊपर जा कर यह बादल बन जाते है। यह जगह यात्रियों को उत्साहित कर देने वाली है, जिसकी वजह से दुनिया भर से टूरिस्ट्स यहां आते हैं और कुदरत के इस ‘रहस्यमयी’ करिश्मे को बड़े ही आश्यर्य में रह जाते है।

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया