IRCTC Tour for Shri Ram Janam Bhoomi : श्रीराम जन्म भूमि हो या प्रयागराज सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

भारत गौरव ट्रेन द्वारा अब आप कर सकते है इन धार्मिक स्थलों के दर्शन

इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के द्वारा इन सभी जगहों के दर्शन का मौका मिल रहा है। यह टूर की शुरूआत के लिए 5 फरवरी के तारीख निर्धारित की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

IRCTC Tour for Shri Ram Janam Bhoomi : आईआरसीटीसी अक्सर नए - नए टूर पैकेजों का ऑफर निकलती रहती है इसबार तो कमाल ही हो गया यदि आप एक साथ कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिस्ट कार्पोरेशन ने शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है। जिसमें आपको देश की टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव से यात्रा करने का मौका मिलेगा। श्रीराम जन्म भूमि हो या प्रयागराज सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा भी टूर के दौरान कई सुविधाएं आपको मिलने वाली है। टूर पैकेज को आईआरसीटीसी ने तीन कैटेगिरी में विभाजित किया गया है।

5 फरवरी को होगी शुरुआत टूर की

दरअसल, आईआरसीटीसी ने टूर पैकेज का नाम "अयोध्या, प्रयागराज विथ 03 ज्योतिर्लिंग दर्शन " रखा है। इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के द्वारा इन सभी जगहों के दर्शन का मौका मिल रहा है। यह टूर की शुरूआत के लिए 5 फरवरी के तारीख निर्धारित की है। पैकेज में यात्री बोर्डिंग राजकोट, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, साबरमती, नडियाद, आनंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, मेघनगर और रतलाम से कर सकते हैं।

यह टूर की शुरूआत के लिए 5 फरवरी के तारीख निर्धारित की है। (Wikimedia Commons)

यहां दर्शनों करने का मिलेगा मौका

टूर पैकेज की अवधि की बात करें को 10 दिन और 9 रात का तय किया गया है। पैकेज के दौरान सैलानियों को ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर तीनों मील की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है। आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज में आपको अयोध्या, प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक आदि प्रशिद्ध धार्मिक जगहों के दर्शन करने का मौका मिल रहा है।जैसा कि हमने बताया कि टूर पैकेज को तीन भागों बांटा गया है। जिसमें आप इकोनॉमी एसी Economy, 3 एसी Comfort Class और 2 एसी Superior में से किसी भी क्लास का चुनाव कर सकते हैं।

कितना होगा खर्च ?

खर्च के बारे में यदि कहा जाए तो इकोनॅामी क्लास का पैकेज लेने पर आपको 20,500 रुपये, कंफर्ट क्लास में सफर करने के लिए 33,000 रुपए, साथ ही सुपिरियर क्लास में सफर करने पर 46,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। अपना टिकट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।