Shillong Hill Station: यहां का मौसम बेहद शानदार रहता है। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

शिलांग एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है और यहां दुनियाभर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। शिलांग को उत्तर पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,491 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड और हिमाचल की तरह ही प्रकृति की गोद में बसा हुआ है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Shillong Hill Station: अगर आप इस गर्मी के ताप से परेशान हो कर कहीं सैर करना चाहते हैं, तो आपको मेघालय की राजधानी शिलांग जरूर घूमना चाहिए। शिलांग एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है और यहां दुनियाभर से टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। शिलांग को उत्तर पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 1,491 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह हिल स्टेशन उत्तराखंड और हिमाचल की तरह ही प्रकृति की गोद में बसा हुआ है।

शिलांग के पहाड़ और हरियाली आपका मन मोह लेंगे। यह हिल स्टेशन टूरिस्टों को अपनी तरफ खींच लाता है। यहां का मौसम बेहद शानदार रहता है। टूरिस्ट शिलांग में शिलांग पीक, लेडी हैदरी पार्क, कैलांग रॉक, वार्डस झील और मीठा झरना देख सकते हैं। टूरिस्ट इस हिल स्टेशन में ट्रैकिंग और कैंपिंग कर सकते हैं। यहां टूरिस्ट उमियम झील, हाथी झरना, मौसिनराम गांव और जैकरम हॉट स्प्रिंग की सैर कर सकते हैं।

डेविड स्कॉट ट्रेल यहां का फेमस ट्रैकिंग ट्रेल है। यह ट्रेल 16 किलोमीटर का है। (Wikimedia Commons)

यहां जरूर करें ट्रेकिंग

अगर आप शिलांग गए और आपने ट्रैकिंग नहीं की तो फिर क्या फायदा? डेविड स्कॉट ट्रेल यहां का फेमस ट्रैकिंग ट्रेल है। यह ट्रेल 16 किलोमीटर का है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं। यहां ट्रैकिंग करते हुए आप कई झरनों को देख सकते हैं। अगर आपको मेघालय की जनजातीय संस्कृति और सांस्कृतिक इतिहास के बारे में जानना है तो आप डॉन बॉस्को संग्रहालय देख सकते हैं। यह संग्राहलय सात मंजिला है और इसमें 17 गैलरी हैं। शिलांग आने के लिए आप यहां का नजदीकी एयरपोर्ट शिलांग एयरपोर्ट और नजदीकी रेलवे स्टेशन गुवाहाटी से आ सकते हैं।

कौन सा महीना रहेगा सबसे बेहतर

ऐसे तो शिलांग साल भर खूबसूरत रहता है, लेकिन फिर भी अगर आप कुछ खास महीनों में घूमने का मन बनाते हैं तो आपको एक अलग ही आनंद आता है। शिलांग घूमने का सबसे अच्छा समय वसंत और गर्मियों के महीनों यानी मार्च से जून के दौरान होता है जब मौसम सबसे सुखद होता है।

तरनतारन उपचुनाव : आम आदमी पार्टी ने हरमीत सिंह संधू को उम्मीदवार घोषित किया

मध्य प्रदेश : जीतू पटवारी ने की स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को बर्खास्त करने की मांग

'घर संभालना कोई आसान काम नहीं', अमिताभ बच्चन गृहिणियों से बोले-खुद को कम न आंकें

भारतीय नौसेना में शामिल हुआ आईएनएस एंड्रोथ, समुद्री रक्षा में नई शक्ति का उदय

सबरीमाला गोल्ड प्लेटिंग विवाद: केरल हाईकोर्ट ने दिया एसआईटी जांच का आदेश