Textile Cities of India : अहमदाबाद दुनियाभर के लिए कपड़ा केंद्र रहा है।(Wikimedia Commons)
Textile Cities of India : अहमदाबाद दुनियाभर के लिए कपड़ा केंद्र रहा है।(Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

कपड़ों के शौकीन लोगों को एक बार तो जरूर भारत के इन शहरों का दौरा करना चाहिए

न्यूज़ग्राम डेस्क

Textile Cities of India : टेक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग और भारत का रिश्ता सालों पुराना है। भारत का कपड़ा चाहे सूती, रेशमी या खादी हो, पूरी दुनियाभर में मशहूर है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में बहुत से ऐसे शहर हैं जो अलग-अलग टेक्सटाइल्स के लिए मशहूर हैं यदि आप कपड़ों के शौकीन हैं या ऐसे जगहें घूमना आपको पसंद है, तो आप इन शहरों की ट्रिप कर सकते हैं यहां आकर आप इनके बुनकर और इंडस्ट्रीज के बारे में और ज्यादा जान सकते हैं।

अहमदाबाद

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद, कपड़ा बाजार के लिए भारत के बड़े शहरों में से एक है। इस शहर को पूर्व का मैनचेस्टर भी कहा जाता है। अपनी स्थापना के बाद से ही अहमदाबाद दुनियाभर के लिए कपड़ा केंद्र रहा है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री का गढ़ होने के साथ-साथ अहमदाबाद ऐतिहासिक शहर भी है। यहां आपको कई ऐतिहासिक स्थल देखने को मिल सकते हैं।

भारत के पारंपरिक वस्त्रों के लिए भुज अपनी रंगीन विरासत के साथ आपका स्वागत करता है। (Wikimedia Commons)

भुज

भारत के पारंपरिक वस्त्रों के लिए भुज अपनी रंगीन विरासत के साथ आपका स्वागत करता है। कच्छ के भुज क्षेत्र में, आपको खूबसूरत महीन कढ़ाई, मेटलवर्क, प्राकृतिक रंग, बांधनी (टाई-डाई), बुनाई, ब्लॉक प्रिंटिंग आदि वाले कपड़े देखने को मिलेंगे। यहां लोग अलग-अलग तरह के कपड़े बनाने के काम में लगे रहते हैं।

यह रेशमी कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक शहर है। (Wikimedia Commons)

भागलपुर

बिहार का भागलपुर अपने परिधानों, कपड़ों, डिजाइनर स्कार्फ और रेशम साड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यह रेशमी कपड़ों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक शहर है। भागलपुरी रेशम अद्वितीय रेशमी कपड़ों में से एक है जिसे टसर सिल्क के नाम से जाना जाता है। इसके पास जापान, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका जैसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार हैं।

लुधियाना घरेलू परिधान जरूरतों को पूरा करने वाला एक बड़ा उत्पादक है(Wikimedia Commons)

लुधियाना

लुधियाना भारत के टॉप टेक्सटाइल शहरों के लिस्ट में शामिल हैं। यह पंजाब राज्य की औद्योगिक राजधानी है। लुधियाना घरेलू परिधान जरूरतों को पूरा करने वाला एक बड़ा उत्पादक है, जिसमें ऊनी और ऐक्रेलिक निटवेअर, होजरी और टी-शर्ट, शर्ट, पुलओवर, कार्डिगन, ट्रैकसूट, मोजे, जर्सी, स्वेटशर्ट, दस्ताने, शॉल, आंतरिक वस्त्र जैसे विभिन्न तैयार परिधान शामिल हैं।

वाराणसी का कपड़ा उद्योग रेशम के विकास और उत्पादन का केंद्र है। (Wikimedia Commons)

बनारस

बनारस या वाराणसी एक ऐसा शहर है जो हर पर्यटक के लिए खास है। यहां आप शांति पाने, शिव का आशीर्वाद लेने और पवित्र गंगा में स्नान करने के लिए जरूर जाना चाहेंगे लेकिन इसके अलावा आपने बनारसी साड़ियों के बारे में जरूर सुना होगा। वाराणसी का कपड़ा उद्योग रेशम के विकास और उत्पादन का केंद्र है। सोने और चांदी के बारकोड, ज़री और कढ़ाई और डिज़ाइन के साथ वाराणसी रेशम साड़ियों को भारत की बेहतरीन साड़ियों में से एक माना जाता है।

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान