Vietnam : वियतनाम की प्राकृतिक सुंदरता आपका भी मन मोह लेगी। हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। (Wikimedia Commons) 
सैर-सपाटा

अब विदेश यात्रा सिर्फ हज़ार रुपए में है संभव, इस देश में हज़ार रुपए बदल जायेंगे लाखों में

इस देश में आप स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते है। ऐसे में आपका विदेश घूमने का सपना कम खर्च में ही पूरा हो सकता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Vietnam : पर्यटन के मामले में वियतनाम काफी पसंदीदा देशों में से एक है। हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। वियतनाम की प्राकृतिक सुंदरता आपका भी मन मोह लेगी। भारत में घूमने की बात आते ही लोग पैसों के कारण अपने कदम पीछे कर लेते है लेकिन ये देश ऐसा है, जहां आप कम पैसे में भी अमीरों की तरह घूम सकते हैं। इस देश में भारतीय रुपया डॉलर की तरह मजबूत है। इस देश में अगर आप 1000 रुपया लेकर भी जाए तो वो भी वहां लाखों के पार चला जाएगा। इस देश में आप स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता का भरपूर आनंद ले सकते है। ऐसे में आपका विदेश घूमने का सपना कम खर्च में ही पूरा हो सकता है।

यहां भारतीय एक रुपए की कीमत 291 वियतनामी डोंग है। यानी अगर आप वहां 1000 रुपये लेकर जाते हैं तो वह 2,91,000 वियतनामी डोंग हो जाएगा।इतने पैसों में आप वहां आराम से वहां होटल में रहने से लेकर खाने-पीने का खर्च उठा लेंगे। यदि वहां आप 1500 भारतीय रुपया भी लेकर जाएं तो वो 4,36,500 वियतनामी डोंग में बदल जाएगा और वहां आप इतने पैसों में वियतनाम अमीरों की तरह घूम सकेंगे।

यहां प्राकृतिक सुंदरता के बीच मॉडर्न आर्किटेक्ट का बहुत अच्छा मेलजोल है। (Wikimedia Commons)

ये जगहें जरूर देखे

यदि आप वियतनाम आते है तो आप हनोई घूम सकते हैं। कहा जाता है कि इस शहर में वियतनाम का पूरा इतिहास छिपा है। वहीं उत्तर में बसा गियांग पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां प्राकृतिक सुंदरता के बीच मॉडर्न आर्किटेक्ट का बहुत अच्छा मेलजोल है। यहां के सुनहरे पैगोडा, म्यूजियम औ ट्रेडिशनल मार्केट आपको जरूर पसंद आयेंगे। इसके अलावा होई एन एशिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है। इसे एक शांति प्रिय शहर माना जाता है।

कौन - सा समय रहेगा सबसे अच्छा ?

यहां घूमने के लिए ज्यादातर लोग दिसंबर से जनवरी के बीच जाना पसंद करते हैं। क्योंकि यहां आप कम खर्च में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस दौरान वियतनाम का मौसम भी अच्छा होता है और यहां आपको एक से बढ़कर एक शानदार पर्यटन स्थल मिलेंगे। हालोंग बे, होई एन जैसे कई टूरिस्ट स्पॉट हैं जहां आप दोस्तों या परिवार के साथ समय बिता सकते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।