एक्टिंग के अलावा इन जॉब्स से बनाएं बॉलीवुड में करियर (Wikimedia)

 

Bollywood Career Option

ज़रा हट के

Bollywood Career Option: एक्टिंग के अलावा इन जॉब्स से बनाएं बॉलीवुड में करियर

कई लोग एक्टिंग के नाम से ही अंदाजा लगा बैठते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री करना बहुत ही मुश्किल है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: जब भी बॉलीवुड (Bollywood) का जिक्र होता है या बॉलीवुड में करियर बनाने की बात होती है तो अधिकतर लोगों के मन में जो पहली चीज आती है वह एक्टिंग (Acting)। कई लोग एक्टिंग के नाम से ही अंदाजा लगा बैठते हैं कि बॉलीवुड में एंट्री करना बहुत ही मुश्किल है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में एक्टिंग के अलावा भी बहुत से करियर ऑप्शन है आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं करियर ऑप्शन के बारे में बताएंगे।

• आप एक फैशन स्टाइलिस्ट (Fashion Stylist) के रूप में काम कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। फैशन स्टाइलिस्ट वह होता है जो किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री को किसी बड़े कार्यक्रम में जाने के लिए तैयार करता है। इस वक्त बॉलीवुड में कई फैशन स्टाइलिश जैसे की तान्या घरवी, मोहित राय, अमी पटेल है। आप इन्हें इनके सोशल मीडिया पर देख सकते हैं।

• किसी भी फिल्म को बेहतर दिखाने के लिए जरूरी होती उस फिल्म के किरदार अच्छे दिखे और किरदारों को अच्छा दिखाने का काम मेकअप आर्टिस्ट (Makeup Artist) ही कर सकता है। यदि आप बॉलीवुड में एक मेकअप आर्टिस्ट बन जाते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट बन सकते हैं।

• फोटोग्राफी (Photography) आजकल बहुत प्रचलन में है। बॉलीवुड का मतलब सिर्फ यह नहीं होता कि वहां वीडियोग्राफी का ही काम है बल्कि आप बॉलीवुड में एक फोटोग्राफर के रूप में भी कार्य कर सकते हैं। आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी का कोर्स कर सकते हैं।

फोटोग्राफी (Photography)

• यदि आप नाचने के शौकीन है या आप नाचने में निपुण है तो आप एक बैकग्राउंड डांसर (Background Dancer) के रूप में बॉलीवुड में काम करके खूब पैसे कमा सकते हैं। बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्री ने बैकग्राउंड डांसर के रूप में कार्य शुरू किया था।

PT

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल