<div class="paragraphs"><p>Budget&nbsp; Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान (IANS)</p></div>

Budget  Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान (IANS)

 

भारत का स्विट्जरलैंड

ज़रा हट के

Budget Friendly Trip: यदि आप भी कम खर्चे में घूमना चाहते हैं तो ये हैं भारत में घूमने योग्य स्थान

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो कम पैसों में ना घूमना चाहे। हर व्यक्ति चाहता है कि वह कम से कम खर्चे में अच्छी से अच्छी जगह घूम आएं। यदि आप भी कम बजट में अच्छी जगह घूमना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई जगहों पर घूमना चाहिए।

• ऋषिकेश (Rishikesh)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित ऋषिकेश कम बजट में घूमने के लिए बेहद ही सुंदर और आकर्षक स्थान है। यहां पर आप सोलो ट्रिप भी कर सकते हैं या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। यहां पर आप रिवर राफ्टिंग (River Rafting) के साथ साथ समुद्र के किनारे कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं। एक ओर आपको फूलों की सुंदर घाटी मिल जाएगी।

मैक्लोडगंज (McLeodganj)

यह एक बहुत सुंदर हिल स्टेशन (Hill station) है। यहां पर बहुत से मठ और मंदिर घूमने योग्य स्थान है। यहां की घाटी और पहाड़ी आपको किसी सुंदर पेंटिंग से कम नहीं लगेगी। यदि आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन हैं तो आप इस जगह को चुन सकते हैं। यहां पर आप आराम से 3 दिन तक घूम सकते हैं। यहां की डल झील और सेंट जॉन जंगल घूमने योग्य स्थान है।

• मुन्नार (Munnar)

इस स्थान पर आपको ताजी हवा, चाय के बागानों से आती हुई खुशबू और मुन्नार की हरी भरी पहाड़ियां देखने को मिलेगी। कम बजट में रोड ट्रिप करते हुए घूमने के लिए मुन्नार से बेहतर जगह आपको कोई नहीं मिलेगी। आप यहां पर राजमाला की पहाड़ी और एराविकुलम नेशनल पार्क के बीच ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

Special Places : छुट्टियों में इन जगहों पर जाएं दोस्तों के साथ घूमने

देहरादून (Dehradun): उत्तराखंड की राजधानी के खूबसूरती के किस्से तो दूर-दूर तक है। यहां पर आपको घूमने के लिए पहाड़, झरने, पार्क कैफे सब मिल जायेगा। सहस्त्रधारा, टपकेश्वर मंदिर (Tapkeshwar Temple) और डाकू की गुफा यहां पर कुछ घूमने लायक जगह है।

PT

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई