ChatGPT ने सुलझाई बरसों पुरानी पहेली (Wikimedia Commons) 
ज़रा हट के

ChatGPT ने सुलझाई बरसों पुरानी पहेली, बताया पहले अंडा आया या मुर्गी

ChatGPT की मानें तो यह जवाब साइंटिस्ट डिबेट (Scientist Debate) और फिलोसॉफी से जुड़ा हुआ हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: हमें अक्सर यह सवाल सुनने को मिल जाता है कि पहले मुर्गी (Hen) आई या अंडा (Egg)? इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे पाता। लेकिन अब इस सवाल का जवाब AI दे चुका है। इसने बहुत ही सीधा और संतोषजनक उत्तर दिया है। जी हां, AI ने इस पहेली को सुलझा दिया है।

ChatGPT की मानें तो यह जवाब साइंटिस्ट डिबेट (Scientist Debate) और फिलोसॉफी से जुड़ा हुआ हैं। लेकिन वही अगर इसे बायोलॉजी (Biology) के नजरिए से देखा जाए तो, मुर्गी से पहले अंडा आया है।

मौजूदा दिनों के मुर्गा-मुर्गी के पूर्वज भी अंडा दिया करते थे, इसीलिए कहा जा सकता है कि अंडा ही पहले आया है। और इसके बाद विकसित होते-होते आज के दिनों के मुर्गा - मुर्गी तैयार हुए हैं।

AI द्वारा बताया गया कि ऐसा संभव है कि जिस अंडे से मुर्गा या मुर्गी पैदा हुए हो, वह किसी और चिड़िया ने दिया हो। वक्त के साथ बदलाव होते-होते वह आजकल का चिकन बन गया हो।

ChatGPT (IANS)

ChatGPT का कहना है कि आज के वक्त में हम जिसे मुर्गा-मुर्गी कह रहे है हो सकता है वह किसी और चिड़िया का बदला हुआ रूप हो। वक्त के साथ परिवर्तन होना स्वभाविक है और आजकल के मुर्गे इसी परिवर्तन का परिणाम है। इसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि अंडा ही पहले आया है।

ज्ञात हो कि ChatGPT बहुत ही फेमस है। यह पिछले साल नवंबर में ओपन एआई (OpenAI) द्वारा लॉन्च किया गया था। जब से यह प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आया है तभी से बहुत पॉपुलर रहा है और दुनिया भर के लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

यह 2023 की शुरुआत में इतना अधिक पॉपुलर हो गया था कि माइक्रोसॉफ्ट ने इसी पर आधारित New Bing लॉन्च कर दिया था और इसके बाद गूगल ने भी अपना एआई प्लेटफॉर्म Bard लॉन्च किया।

PT

'आज अपना भविष्य तय करने का दिन', प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार से मतदाताओं से वोट की अपील की

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव ने पटना में अपना वोट डाला, कहा — “हर वोट जरूरी है।”

बिहार चुनाव : सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत नेताओं ने मतदाताओं से की अपील, बढ़-चढ़ करें मतदान

आयुर्वेदिक गुणों का पावरहाउस है दूध, जानिए पीने का सही समय और तरीका

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध