<div class="paragraphs"><p>क्या आप भी लगाते हैं बालों में मेहंदी, जान ले हानिकारक&nbsp;प्रभाव</p><p>(Wikimedia)</p></div>

क्या आप भी लगाते हैं बालों में मेहंदी, जान ले हानिकारक प्रभाव

(Wikimedia)

 

ड्राइनेस की समस्या

ज़रा हट के

क्या आप भी लगाते हैं बालों में मेहंदी, जान ले हानिकारक प्रभाव

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आजकल हर दूसरा व्यक्ति सफेद बालों (White Hair) की समस्या से पीड़ित है और इस समस्या से निजात पाने के लिए हर व्यक्ति मेहंदी का इस्तेमाल करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि जो मेहंदी आपको आपके बालों को कुछ समय के लिए खूबसूरत दिखाती है वह मेहंदी आपके बालों के लिए बहुत खतरनाक है। आज के इस लेख में हम आपको मेहंदी से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।

• ड्राईनेस (Dryness) की समस्या: यदि बालों पर मेहंदी (Mehandi) का इस्तेमाल ज्यादा किया जाए तो बालों में ड्राइनेस की समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल मेंहदी में जो हानिकारक केमिकल्स मिलाए जाते हैं वह बालों के स्कैल्प (Scalp) को ड्राई कर देते हैं। जिससे बालों में रूखेपन की समस्या के साथ साथ बालों की चमक भी कम हो जाती हैं।

• खुजली की समस्या: वही बालों में ज्यादा मेहंदी का लगाना स्कैल्प और बालों में खुजली का कारण बन सकता हैं। जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि मेहंदी में मिलने वाले केमिकल्स स्कैल्प को ड्राई कर देते हैं जो सिर में खुजली की समस्या उत्पन्न कर सकते हैं।

• नैचुरल कलर का प्रभावित होना: यदि आप मेहंदी का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपके बालों के नेचुरल कलर को बदलते देर नहीं लगेगी। यदि आप एक लंबे समय तक बालों में मेहंदी लगाकर रखते हैं तो इससे आपके बालों का प्राकृतिक रंग खराब हो जायेगा।

• बाल झड़ना: मेहंदी के इस्तेमाल से बाल टूटने की समस्या भी पैदा हो जाती हैं क्योंकि मेहंदी में इतने हानिकारक केमिकल मिलाए जाते हैं जो बालों को बेहद रूखा बना देते हैं जिसके कारण कंघी करते समय बाल टूटते हैं। 

PT

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह