<div class="paragraphs"><p>जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय (WIKIMEDIA)</p></div>

जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय (WIKIMEDIA)

 

स्टीम बाथ

ज़रा हट के

जापानी महिलाओं जैसी स्किन पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: पूरे विश्व में अपनी खूबसूरती और चमचमाती त्वचा के लिए जानी जाने वाली जापान (Japan) की महिलाएं सब को लुभाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह महिलाएं अपनी त्वचा को इतना खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए कुछ खास तरह के घरेलू उपाय अपनाती हैं। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

आप भी इन घरेलू उपायों को अपनाकर अपने त्वचा (Skin) सुंदर बना सकते हैं।

• स्टीम बाथ (Steam Bath): स्टीम बाथ जापानी महिलाओं द्वारा अपनाया जाने वाला सबसे पहला उपाय हैं। स्टीम बाथ लेने से त्वचा चमचमाती लगती हैं और सॉफ्ट हो जाती है। इतना ही नहीं यह महिलाएं नहाने के लिए एसेंशियल ऑयल का भी उपयोग करती है।

• ग्रीन टी (Green Tea): जापान की महिलाएं अपनी त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए ग्रीन टी से बना हुआ फेस पैक लगाती हैं।

• सफेद चावल: सफेद चावल जापानी महिलाओं की स्किनकेयर रूटीन का एक अहम हिस्सा है।

• राइस क्रीम: जापानी महिलाएं राइस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। राइस क्रीम बनाने के लिए आपको दो चम्मच चावल में पानी डालकर उसे पकाना है और यह सब पूरी तरह पककर गाढ़े बेस्ट जैसा दिखने लगे तो इसमें गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को छान ले छानने के बाद इसमें दो चम्मच दूध और एक चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करें। जब तेल चावलों के साथ अच्छे से मिल जाएं तब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल भी मिला लें और यह पेस्ट अपने फेस पर लगाएं। 

PT

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?

लाला चुन्ना मल ने ही फतेहपुर सीकरी को अग्रेजों से बचाया, सबसे अमीर लोगों में थे शामिल