उत्तरप्रदेश में दूल्हे ने पिता को मारा थप्पड़, दुल्हन ने किया शादी करने से मना (IANS)

 

उत्तर प्रदेश

ज़रा हट के

उत्तरप्रदेश में दूल्हे ने पिता को मारा थप्पड़, दुल्हन ने किया शादी करने से मना

मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया। बारात बिना दुल्हन के लौट आई और दोनों परिवारों ने शादी नहीं करने का फैसला किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: इस जमाने में हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता हैं। सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का बेहतरीन साधन है। आज के इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताएंगे। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हे ने मेहमानों के बीच अपने ही पिता को थप्पड़ जड़ दिया। मामला इतना आगे बढ़ा कि दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया। खबरों के मुताबिक, बारात चित्रकूट में महिला के घर पहुंची। दुल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। सभी मेहमान बैठे हुए थे, लेकिन दुल्हा बार-बार दुल्हन के कमरे में जा रहा था।

अपने बेटे के व्यवहार से नाराज दूल्हे के पिता ने उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन दूल्हा नहीं माना और वह फिर भी दुल्हन के कमरे में जाता रहा।

इससे गुस्साए पिता ने मेहमानों के सामने दूल्हे को थप्पड़ मारा और दूल्हे ने अपने पिता को वापस थप्पड़ मार दिया।

मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन ने शादी तोड़ने का फैसला किया। बारात बिना दुल्हन के लौट आई और दोनों परिवारों ने शादी नहीं करने का फैसला किया।

हालांकि यह इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी देश विदेश के विभिन्न हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। कहीं लोग कुत्तों की शादी करवा रहे हैं तो कहीं स्वयं ही इतने अजीबो-गरीब अंदाज में शादी कर रहे हैं।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।