इधर सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, उधर लोगों ने उधारी चुकानी शुरू कर दी (IANS)

 

एक छोटे ब्रॉयलर चिकन किसान का एक वीडियो

ज़रा हट के

इधर सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, उधर लोगों ने उधारी चुकानी शुरू कर दी जानिए यह अनोखा किस्सा

अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए हैरिस ने कहा, मुझे कर्जदारों से लगभग 60 हजार रुपए लेने थे, जो मुझसे चिकन मांस खरीदते थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता हैं। सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का बेहतरीन साधन है। आज के इस लेख में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसी विडियो के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से एक इंसान को उसके उधार दिए हुए पैसे वापस मिलने शुरू हुए। सोशल मीडिया (Social Media) पर कासरगोड के एक छोटे ब्रॉयलर चिकन किसान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने कर्जदारों की सूची उजागर करने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने पर कुछ कर्जदारों ने किसान हैरिस को भुगतान कर दिया। वीडियो के लिए धन्यवाद।

अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए हैरिस ने कहा, मुझे कर्जदारों से लगभग 60 हजार रुपए लेने थे, जो मुझसे चिकन मांस खरीदते थे। मेरे बार-बार याद दिलाने के बावजूद वे रुपए नहीं देते थे। मेरे भाई ने मुझे देनदारों की सूची प्रकाशित करने का विचार दिया और मैंने अपनी दुकान के सामने एक बड़ा बोर्ड लगा दिया।

बोर्ड में लिखा है कि जिन लोगों पर उसके मुर्गे के मांस के पैसे बकाया है, वे उसे दें, ऐसा नहीं करने पर वह उनके नाम का उल्लेख बोर्ड पर करेगा। बोर्ड अब उनकी दुकान के सामने लगा है।

हैरिस ने बताया कि बड़ी रकम देने वाले तीन ग्राहकों ने अब तक भुगतान कर दिया है और अन्य तीन ने जल्द से जल्द भुगतान करने का वादा किया है।

आईएएनएस/PT

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श

'हप्पू की उलटन पलटन' फेम योगेश त्रिपाठी ने बचपन की दीपावली को किया याद

Diwali 2025: दीपावली पर किस भगवान का रहता है शासन?

गोल्फ आप किसी भी उम्र में खेल सकते हैं: कपिल देव

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे : रजत बेदी