इधर सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, उधर लोगों ने उधारी चुकानी शुरू कर दी (IANS)

 

एक छोटे ब्रॉयलर चिकन किसान का एक वीडियो

ज़रा हट के

इधर सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, उधर लोगों ने उधारी चुकानी शुरू कर दी जानिए यह अनोखा किस्सा

अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए हैरिस ने कहा, मुझे कर्जदारों से लगभग 60 हजार रुपए लेने थे, जो मुझसे चिकन मांस खरीदते थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में हर दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता रहता हैं। सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन का बेहतरीन साधन है। आज के इस लेख में हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसी विडियो के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से एक इंसान को उसके उधार दिए हुए पैसे वापस मिलने शुरू हुए। सोशल मीडिया (Social Media) पर कासरगोड के एक छोटे ब्रॉयलर चिकन किसान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अपने कर्जदारों की सूची उजागर करने की धमकी देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने पर कुछ कर्जदारों ने किसान हैरिस को भुगतान कर दिया। वीडियो के लिए धन्यवाद।

अपने कठिन समय के बारे में बताते हुए हैरिस ने कहा, मुझे कर्जदारों से लगभग 60 हजार रुपए लेने थे, जो मुझसे चिकन मांस खरीदते थे। मेरे बार-बार याद दिलाने के बावजूद वे रुपए नहीं देते थे। मेरे भाई ने मुझे देनदारों की सूची प्रकाशित करने का विचार दिया और मैंने अपनी दुकान के सामने एक बड़ा बोर्ड लगा दिया।

बोर्ड में लिखा है कि जिन लोगों पर उसके मुर्गे के मांस के पैसे बकाया है, वे उसे दें, ऐसा नहीं करने पर वह उनके नाम का उल्लेख बोर्ड पर करेगा। बोर्ड अब उनकी दुकान के सामने लगा है।

हैरिस ने बताया कि बड़ी रकम देने वाले तीन ग्राहकों ने अब तक भुगतान कर दिया है और अन्य तीन ने जल्द से जल्द भुगतान करने का वादा किया है।

आईएएनएस/PT

ट्रेन की मुलाकात से शादी तक : शत्रुघ्न और पूनम की कहानी, जहां आंसुओं से शुरू हुई थी मोहब्बत

कौन थे लचित बरफुकन? जिनके नाम से कांपता था मुगल साम्राज्य

हीरो बनने निकले थे, कॉमेडी का चेहरा बन गए : असरानी का सफर संघर्ष से सितारों तक

आवाज़ गूंजती रही, नाम छुपा रहा, और लता जी के इस एक गाने ने सभी को दीवाना बना दिया

गानों के राजकुमार की अधूरी मोहब्बत की कहानी