जानिए एक ऐसे इंसान के बारे में जो 60 सालों से नहीं सोया है( सांकेतिक/ Wikimedia Image)

 
ज़रा हट के

जानिए एक ऐसे इंसान के बारे में जो 60 सालों से नहीं सोया है

एक ऐसा भी इंसान है जो 60 सालों से नहीं सोया है। आइए जानते हैं वियतनाम में रहने वाले इस शख्स के बारे में जो साठ सालों से नहीं सोया।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: आम तौर पर देखा जाए तो एक इंसान को 6 से 7  घंटे की हर दिन की नींद ज़रूरी है। नींद ना पूरी होने पर व्यक्ति के स्वास्थ्य और दिनचर्या पर बुरा असर पड़ता है। अगले दिन अपना काम सही से करने के लिए एक अच्छी नींद लेना बहुत ज़रूरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा भी इंसान है जो 60 सालों से नहीं सोया है। आइए जानते हैं वियतनाम(Vietnam) में रहने वाले इस शख्स के बारे में जो साठ सालों से नहीं सोया।

यहां बात हो रही है वियतनाम के 80 साल के थाई एनजोक(Thai Enjauk) की। थाई ने हाल ही में फेमस यूट्यूबर ड्यू बिन्स्की(Drew Binskey) को अपना एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि 1962 के बाद से उन्हें कभी नींद नहीं आई। एक रात उन्हें बुखार आया और उसके बाद उन्हें कभी दुबारा सोते हुए उनकी पत्नी और बच्चों ने नहीं देखा।

सालों से नहीं सोया है( सांकेतिक/ Pixabay)

लंबे समय तक ना सोने के कारण उनके स्वास्थ्य पर कोई असर पड़ा और 80 साल के थाई खेतों में काम करने से लेकर टहलने तक की अपनी पूरी दिनचर्या का आसानी से पालन कर लेते हैं। उनका कहना है कि काम करने के बाद उन्हें कम थकान लगती है। थाई शराब बनाने का काम करते हैं और रात 1 बजे तक ड्यूटी में होते हैं। घर आकर सोने के लिए जब वह आंखें बंद करके लेटते हैं तो उनके दिमाग में कुछ न कुछ चलता रहता है जिसके कारण उनकी नींद कभी पूरी नहीं हो पाती।

राइस वाइन का शौक रखने वाले थाई अक्सर ड्रिंक करने के बाद 1-2 घंटे के लिए लेट ते तो हैं लेकिन सो नहीं पाते हैं। उनकी इस ना सोने की बीमारी को इमसोनिया(Insomnia) कहते हैं। आम तौर पर ऐसा होने पर लोगों को मानसिक और शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हालांकि यहां ऐसा कुछ नहीं है। इस बात की जांच करने कई लोग दूर दूर से भी आते हैं और इनके साथ बैठकर रिपोर्ट बनाते हैं। थाई बताते हैं कि वे सोने की इच्छा रखते हैं।

VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।