गर्मियों के आने से पहले जान लें मच्छर भगाने का तरीका (Wikimedia)

 

बिना ऑल आउट

ज़रा हट के

गर्मियों के आने से पहले जान लें मच्छर भगाने का तरीका

क्या आप जानते हैं कि जो स्प्रे आप मच्छरों को भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं वह आपके शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: गर्मियों के मौसम में सबको मच्छरों (Mosquito) से बड़ी समस्या होती है। गर्मियों का मौसम आते ही चारों तरफ मच्छर भिनभिनाने लगते हैं। इसी समस्या से निजात के लिए आज के इस लेख में हम आपको बिना ऑल आउट (All Out) मच्छर भगाने के तरीके बताएंगे।

• क्या आप जानते हैं कि जो स्प्रे आप मच्छरों को भगाने के लिए इस्तेमाल करते हैं वह आपके शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही ऐसे केमिकल युक्त पदार्थ जो धुआं छोड़ते हैं और मच्छर भगाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं आपके शरीर को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

• आपको यकीन नहीं होगा कि आप बिना ऑल आउट के भी कुछ घरेलू नुस्खों का पालन कर मच्छरों को भगा सकते हैं आइए जानते हैं यह कैसे किया जा सकता है।

• सबसे आसान और सरल तरीका यह है कि आप सूरज के ढलने से पहले घर के सभी खिड़की और दरवाजे को बंद कर दे जिससे कि मच्छर अंदर ना आ सके।

• सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने घर के कोने कोने को अच्छी तरह से साफ रखें।

• स्टोर रूम या ऐसा कोई कमरा जहां पर आप पुरानी चीजों को इकट्ठा करते हैं उस जगह को कुछ वक्त के अंतराल पर साफ करते रहें क्योंकि यह वही जगह है जहां पर मच्छर अपना घर बना सकते हैं।

• अपने घर के आसपास गंदगी बिल्कुल गंदगी इक्ट्ठा ना होने दें इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपके घर के आसपास की नालियों में कूड़ा करकट इकठ्ठा ना हो और वह अच्छी तरह से कवर की गई हो।

नालियों में कूड़ा करकट इकठ्ठा ना हो

• इसके साथ ही यदि आप अपने घर में कैटनिप, टकसाल, सिट्रोनेला, लेमन ग्रास तुलसी या फिर मैरीगोल्ड का पौधा लगाते हैं तो भी आप अपने घर में मच्छरों को आने से रोक सकते हैं।

• जहां पर मच्छर ज्यादा इक्कठे होते हैं वहां पर यदि कटे हुए नींबू में लौंग डाल कर रख दी जाए तो इससे मच्छर भाग जाते हैं।

• लहसुन की कलियों को कूटकर उसे पानी के साथ मिलाने से प्राप्त हुए मिश्रण का स्प्रे कर दिया जाए तो इससे मच्छर नहीं आते। 

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।