भारत का चमत्कारी मंदिर (Wikimedia Commons) 
ज़रा हट के

भारत का चमत्कारी मंदिर, बरसों से पानी से जल रहा दीपक

इस मंदिर के पुजारी द्वारा यह दावा किया गया है कि दीपक को जलाने में किसी प्रकार के घी, तेल, मोम या ईंधन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत (India) में बहुत से मंदिर हैं और लगभग हर मंदिर के साथ एक मान्यता जुड़ी हुई है। हर मंदिर किसी ना किसी चमत्कार की कहानी कहता है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां का दिया हमेशा पानी से ही जलता रहता है। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है लेकिन भारत जैसे विविधता वाले देश में ऐसा होना संभव है।

यह मंदिर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले में स्थित है और गड़ियाघाट वाली माता जी (Gadiyaghat Mata Temple) के नाम से मशहूर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में बीते 5 वर्षों से एक दीपक लगातार जल रहा है। इस मंदिर के पुजारी द्वारा यह दावा किया गया है कि दीपक को जलाने में किसी प्रकार के घी, तेल, मोम या ईंधन आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि यह ज्योत हमेशा पानी से जलती है।

यहां के पुजारी का कहना है कि 5 वर्ष पहले यहां पर दीपक तेल से ही जला करता था। लेकिन 5 वर्ष पूर्व माता स्वयं उनके सपने में आई और दर्शन देकर पानी से दीपक जलाने का आदेश दिया।

कालीसिंध नदी (Wikimedia Commons)

इसके बाद पुजारी ने अगले दिन मंदिर के पास बह रही कालीसिंध (Kalisindh) नदी के जल से दिया जलाया और दिया जलने लगा। इसके बाद पुजारी ने यह बात 2 माह तक लोगों को नहीं बताई। 2 माह के बाद उन्होंने कुछ लोगों से यह बात बताई तो ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद जब ग्रामीणों ने खुद अपनी आंखों से देखा तो वह खुद हैरान हो गए। यह मंदिर वास्तव में चमत्कारी है क्योंकि पानी से दीपक का जलना चमत्कार ही हो सकता है।

PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।