<div class="paragraphs"><p>नेपाली&nbsp;शेरपा&nbsp;पसांग (IANS)</p></div>

नेपाली शेरपा पसांग (IANS)

 

माउंट एवरेस्ट

ज़रा हट के

26 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले दूसरे शख्स बने नेपाली शेरपा पसांग

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: नेपाली (Nepali) शेरपा पसांग दावा (Sherapa Pasang Dawa) रविवार को माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर 26 बार चढ़ाई करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। हिमालयन टाइम्स (Himalayan Times) ने अभियान आयोजक इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक मिंगमा ग्यालजे शेरपा (Mingma Gyalje Sherpa) के हवाले से कहा, पैंगबोचे में पैदा हुए दावा हर दिन एवरेस्ट को देखकर बड़े हुए। उन्होंने आज सुबह 09.06 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए। यह 26वीं बार जब उन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया है।

ग्यालजे ने कहा कि पसांग ने एवरेस्ट शिखर 1998, 1999, 2002, 2003, 2004, 2006 में दो बार, 2007 में दो बार, 2008, 2009, 2010 में दो बार, 2011, 2012, 2013 में दो बार, 2016, 2017, 2018 में दो बार, 2019 में दो बार और 2022 में भी दो बार फतह किया है।

दावा ने कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) के साथ शिखर सम्मेलनों की रिकॉर्ड संख्या साझा की है।

--आईएएनएस/PT

पाकिस्तान की एक ऐसी बिल्डिंग जहां अब भी है इंडिया का नाम

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से बच्चे सीखेंगे नैतिक मूल्य

अफ्रीका की एक महिला जो 16 सालों से बिना एक अन्न का दाना लिए गुज़ार रही है अपनी जिदंगी

"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देना एक गलत मिसाल स्थापित करता है”: डॉ. रायज़ादा

कब है सीता नवमी? इसी दिन धरती से प्रकट हुई थी मां सीता