नेपाली शेरपा पसांग (IANS)

 

माउंट एवरेस्ट

ज़रा हट के

26 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले दूसरे शख्स बने नेपाली शेरपा पसांग

दावा ने कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) के साथ शिखर सम्मेलनों की रिकॉर्ड संख्या साझा की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: नेपाली (Nepali) शेरपा पसांग दावा (Sherapa Pasang Dawa) रविवार को माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर 26 बार चढ़ाई करने वाले दुनिया के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। हिमालयन टाइम्स (Himalayan Times) ने अभियान आयोजक इमेजिन नेपाल ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक मिंगमा ग्यालजे शेरपा (Mingma Gyalje Sherpa) के हवाले से कहा, पैंगबोचे में पैदा हुए दावा हर दिन एवरेस्ट को देखकर बड़े हुए। उन्होंने आज सुबह 09.06 बजे माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच गए। यह 26वीं बार जब उन्होंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया है।

ग्यालजे ने कहा कि पसांग ने एवरेस्ट शिखर 1998, 1999, 2002, 2003, 2004, 2006 में दो बार, 2007 में दो बार, 2008, 2009, 2010 में दो बार, 2011, 2012, 2013 में दो बार, 2016, 2017, 2018 में दो बार, 2019 में दो बार और 2022 में भी दो बार फतह किया है।

दावा ने कामी रीता शेरपा (Kami Rita Sherpa) के साथ शिखर सम्मेलनों की रिकॉर्ड संख्या साझा की है।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।