Train से करे सिंगापुर की यात्रा (Wikimedia commons)

 

भारतीय रेलवे  

ज़रा हट के

अब Train से करे सिंगापुर की यात्रा

आप सभी ने सिंगापुर के बारे में तो जरूर सुना होगा जो विदेश में स्थित है एक स्थान है जहां पर हवाई जहाज के बिना जाना संभव नहीं है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि भारत के रेल जाल को दुनिया का सबसे बड़ा रेल जाल कहा जाता है। भारत का रेल जाल काफी बड़ा होने के साथ ही अपने साथ कुछ अजीबोगरीब स्थिति या रहस्य भी लिए हुए हैं।

जहां भारत के कुछ रेलवे स्टेशन (Railway Station) के नाम इतने अजीब हैं जिन्हें सुनकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएगा। भारत के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम हैरत में डाल सकते हैं कुछ नामों को सुनकर आपका चौंकना तय हैं। रेलवे से जुड़े ऐसे ही एक तथ्य के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

आप सभी ने सिंगापुर के बारे में तो जरूर सुना होगा जो विदेश में स्थित है एक स्थान है जहां पर हवाई जहाज के बिना जाना संभव नहीं है। सिंगापुर इतनी सुंदर जगह है कि वहां हर व्यक्ति जाना चाहता है। लेकिन इसके लिए बहुत सी चीजों की आवश्यकता होगी जैसे वीजा। लेकिन अगर हम कहें कि हम आपकी सिंगापुर जाने की ख्वाहिश बेहद सस्ते में पूरी कर सकते हैं और आपको हवाई जहाज की बजाए ट्रेन से सिंगापुर भेज सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? नहीं,क्योंकि ऐसा संभव नहीं हैं।

लेकिन हम आपको ओडिशा (Odisha) स्थित सिंगापुर रोड़ नामक रेलवे स्टेशन पर जरूर भेज सकते हैं। जी हां, भारत में एक रेलवे स्टेशन का नाम सिंगापुर रोड़ (Singapore Road) हैं। प्रतिदिन बहुत सी ट्रेनें इस रेलवे स्टेशन से गुजरती हैं।

PT

पर्दे पर रिलीज हुई '120 बहादुर', फराह खान ने दी एक्टर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं

नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार

अल्सरेटिव कोलाइटिस : पेट की आम समस्याओं में छिपा सच, जानिए आयुर्वेदिक उपाय

"यह कंट्रोल रूम है मेरा," बिग बॉस 19 से निकलने के बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मृदुल तिवारी

छोटी क्रिया में बड़े लाभ : तन-मन को संतुलित कर इंटरनल पावर को बूस्ट करता है 'गणेश हस्त मुद्रा'