ओडिशा के एक शख्स ने यूएई में लगी लॉटरी से ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया (IANS) 
ज़रा हट के

ओडिशा के एक शख्स ने यूएई में लगी लॉटरी से ओडिशा ट्रेन हादसे में पीड़ित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया

मोहम्मद में इंसानियत की एक नई मिसाल पेश की है। मोहम्मद जैसे और भी बहुत से लोग हैं जो मदद के लिए आगे आए हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अबू धाबी (Abu Dhabi) में हाल ही में लॉटरी में 20 हजार दिरहम (4,48,885 रुपये) जीतने वाले 28 वर्षीय भारतीय प्रवासी ने अपनी जीत की राशि का एक हिस्सा 2 जून को ओडिशा (Odisha) के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे के पीड़ितों को दान करने का संकल्प लिया है। हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी। खलीज टाइम्स ने बताया कि ओडिशा के जसपुर शहर के मूल निवासी सहजन मोहम्मद (Sehjan Mohammad) अबू धाबी के एक होटल में शेफ के रूप में काम करते हैं और प्रतिमाह लगभग दो हजार दिरहम कमाते हैं।

वर्षों से विभिन्न रैफल ड्रॉ में अपनी किस्मत आजमा रहे मोहम्मद ने ड्रीम आइलैंड (Dream Island) का स्क्रैच कार्ड गेम खेला और 7 जून को पुरस्कार जीता।

तीन ट्रेनों की घातक टक्कर के बारे में बात करते हुए, मोहम्मद ने खलीज टाइम्स को बताया कि वह अपने गांव के उन लोगों की मदद करेंगे, जो हादसे में घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, मेरे इलाके के कुछ लोग हैं, जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। मैं पहले अपने गांव में प्रभावित लोगों की मदद करूंगा।

दो जून की दुर्घटना में 1,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

ओडिशा ट्रेन हादसा (IANS)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे दावेदारों के साथ 82 शवों की पहचान अभी बाकी है।

मोहम्मद में इंसानियत की एक नई मिसाल पेश की है। मोहम्मद जैसे और भी बहुत से लोग हैं जो मदद के लिए आगे आए हैं। ओडिशा ट्रेन हादसा (Odisha Train Accident) इतिहास के सबसे बड़े ट्रेन हादसों में से एक हैं।

इनाम की राशि दान में देने का फैसला लेकर मोहम्मद ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया में अभी भी अच्छे लोग मौजूद हैं। जो इंसानियत की रखवाली करना जानते हैं।

--आईएएनएस/PT

बिहार में स्कूल जा रही शिक्षिका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

हर फोन में अब अनिवार्य होगा 'संचार साथी': चोरी, फ्रॉड और फर्जी IMEI पर सरकार का बड़ा प्रहार

रानी रामपाल जन्मदिवस विशेष: भारतीय महिला हॉकी को सुनहरा दौर दिखाने वाली खिलाड़ी

अभिनेता कुणाल खेमू की वेब सीरीज 'सिंगल पापा' का ट्रेलर रिलीज

पश्चिम बंगाल : सौ रुपए के लिए युवक की हत्या मामले में दंपत्ति को आजीवन कारावास