<div class="paragraphs"><p>आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में (Wikimedia)</p></div>

आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में (Wikimedia)

 

Personality Tips

ज़रा हट के

Personality Tips: आपकी अंगुलियों की लंबाई बता सकती हैं आपके स्वभाव, लक्षण और व्यवहार के बारे में

Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: क्या आप कल्पना भी कर सकते हैं कि आपकी अंगुलियों (Finger) की लंबाई आपके व्यक्तित्व के बारे में बता सकती हैं यह आपको बता सकती हैं कि आपकी पर्सनालिटी (Personality) की क्या बात खास है?

कनिष्ठा अंगुली अनामिका से लंबी:

यदि आपकी कनिष्ठा उंगली आपकी अनामिका उंगली के पहले पोर से लंबी है तो इसका मतलब है कि आप बहुत संवेदनशील और भावुक है और आप लोगों को जरूरत से ज्यादा प्यार देते हैं।

इतना ही नहीं आप किसी भी फैसले तक पहुंचने के लिए बहुत वक्त लगाते हैं और दूसरे व्यक्तियों के विचारों से जल्दी प्रभावित नहीं होते और आपका यही गुण आपको आत्मविश्वासी और निडर बना देता है। आप अपने लक्ष्य के प्रति पूर्णतः समर्पित रहते हैं और आपके जीवन में आपके पार्टनर का एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान है लेकिन कभी-कभी यदि आप अपनी बात साबित नहीं कर पाते तो आप उसे साबित करने के लिए आक्रामक भी हो जाते हैं।

कनिष्ठा अंगुली अनामिका से छोटी:

यदि आपकी कनिष्ठा उंगली अनामिका उंगली से छोटी है मतलब वह आपकी अनामिका उंगली के पहले पोर तक नहीं पहुंच पा रही तो आप एक अच्छी श्रोता है। आप लोगों की जरूरत और परेशानी को सुनते हैं और उनका ख्याल भी रखते हैं। आप भावना और तर्क दोनों को महत्व देते हैं। आप जल्दी माफ तो कर देते हैं क्योंकि यह आपकी प्रवृत्ति है लेकिन आप बातों को जल्दी नहीं भूलते। आप ऐसे रिश्ते और परिस्थितियों से दूरी बना लेते हैं जो आप को ठेस पहुंचा सकते हैं। आपको समाज में रह रहे कमजोर वर्ग का भला करने से बहुत ही खुशी मिलती है और आपके लिए परोपकारी कार्य करना स्वाभाविक है आप सिद्धांत वादी हैं और आप अपने सिद्धांतों से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं।

कनिष्ठा और अनामिका अंगुली बराबर:

यदि आपकी यह दोनों अंगुली बराबर है तो आपका मन शांत और चित है। आप अपनी भावनाओं और विचारों पर आसानी से नियंत्रण कर लेते हैं। आप एक शांत वातावरण में अपना समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। आप अपने रिश्तों और काम के बीच संतुलन बना लेते हैं। आप भीड़ में भी अपनी पहचान कायम रखने में सक्षम होते हैं।

PT

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत