<div class="paragraphs"><p>Railway Fact: इस रेलवे स्टेशन का नाम कोई नहीं पढ़ पाता (Wikimedia)&nbsp;</p></div>

Railway Fact: इस रेलवे स्टेशन का नाम कोई नहीं पढ़ पाता (Wikimedia) 

 

आंध्र प्रदेश 

ज़रा हट के

Railway Fact: इस रेलवे स्टेशन का नाम कोई नहीं पढ़ पाता, पढ़कर देखिए

Poornima Tyagi, न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: भारत में रेलवे का जाल चारों तरफ बिछा हुआ है। हर दूसरा व्यक्ति कहीं भी आने-जाने के लिए रेलवे पर ही निर्भर है। आज के इस लेख में हम आपको रेलवे से जुड़ी एक ऐसी जानकारी के बारे में बताएंगे जिसे सुनकर आप अचंभित रह जाएंगे। दरअसल आज हम आपको एक ऐसी रेलवे स्टेशन का नाम बताने जा रहे है जिसे कोई भी नहीं पढ़ पाता।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में स्थित चित्तूर जिले की तमिलनाडु (Tamilnadu) की सीमा पर बना हुआ यह रेलवे स्टेशन दुनिया का एक अजीब स्थान हैं। यह रेलवे स्टेशन अपने नाम के लिए प्रसिद्ध है इस रेलवे स्टेशन का नाम इतना बड़ा है कि इसे कोई नहीं पढ़ पाता। वेंकटनारसिंह राजुवरिपेट के नाम से पहचाने जाने वाले इस रेलवे स्टेशन का वास्तविक नाम वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा (Venkatanarasimharajuvaripeta) है। इस रेलवे स्टेशन के नाम में 28 अक्षर आते हैं अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि छोटे वाक्य में भी 28 अक्षर नहीं होते वह भी 28 अक्षरों से कम में ही सिमट जाते हैं।

आंध्र प्रदेश में स्थित 

तो क्या आपने यह नाम पढ़ कर देखा? वास्तव में यह नाम बहुत ही बड़ा है भारत में रेलवे से जुड़े ऐसे अजीबोगरीब बहुत से तथ्य मौजूद हैं।

PT

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना