<div class="paragraphs"><p>Rapido Driver: आधी रात को लड़की को मैसेज किया और बोला मुझे भईया मत बोलो, ट्वीट वायरल(Wikimedia Image)</p></div>

Rapido Driver: आधी रात को लड़की को मैसेज किया और बोला मुझे भईया मत बोलो, ट्वीट वायरल(Wikimedia Image)

 

Rapido Driver

ज़रा हट के

Rapido Driver: आधी रात को लड़की को मैसेज किया और बोला मुझे भईया मत बोलो, ट्वीट वायरल

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: अक्सर आसानी से सफ़र करने के लिए या ट्रैफिक से बचने के लिए हम रिक्शा और टैक्सी का सहारा लेते हैं। बाज़ार में आजकल बाइक की सर्विस भी मौजूद है जिससे आप आसानी से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। ओला और रैपिडो उन्हीं कंपनियों में से हैं जो बाइक टैक्सी की सर्विस मुहैया कराती हैं।

हाल ही में रैपिडो(Rapido) सुर्खियों में है। इसका कारण है कि एक लड़की ने रैपिडो ड्राइवर को लेकर शिकायत की है। उसने ट्वीट करके बताया कि रैपिडो ड्राइवर(Rapido driver) को उसने व्हाट्सएप के जरिए लोकेशन भेजा था। बाद में उसने उन्हें रात में मैसेज किया जिसका स्क्रीनशॉट यूजर ने ट्विटर(Twitter) पर पोस्ट किया। वायरल ट्वीट के मुताबिक ड्राइवर ने लड़की से कहा कि वह उसके लिए ही आया था और साथ ही भईया बोलने से मना किया।

Rapido Driver: आधी रात को लड़की को मैसेज किया और बोला मुझे भईया मत बोलो, ट्वीट वायरल(Twitter)

जिस आईडी से यह ट्वीट किया गया है उसका नाम है हुस्नपरी(husnpari)। लड़की के तेज़ी से वायरल होते इस ट्वीट ने महिलाओं की सुरक्षा के सवाल खड़े कर दिए हैं। रैपिडो केयर्स ने जवाब देते हुए इसे निराशाजनक बताया है और साथ ही रैपिडो ड्राइवर के डिटेल्स मांगे है। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही इस मामले पर उचित कारवाही करेगी।

VS

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल