त्वचा की समस्या का उपाय कच्चा दूध 

(Wikimedia)

 

शरीर का सबसे बड़ा अंग त्वचा

ज़रा हट के

त्वचा की समस्या का सबसे अच्छा उपाय है कच्चा दूध

आज के इस लेख में हम आपको उन फायदों के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा को कच्चा दूध लगाने से हो सकता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आजकल हर दूसरा व्यक्ति अपनी त्वचा (Skin) को सुंदर और आकर्षक दिखाना चाहता है इसके लिए वह तरह-तरह की मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Product) पर बहुत रुपए बर्बाद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी स्किन के लिए कच्चे दूध से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता। आज के इस लेख में हम आपको उन फायदों के बारे में बताएंगे जो आपकी त्वचा को कच्चा दूध लगाने से हो सकता है।

कच्चे दूध से बना हुआ फेस पैक (Face Pack) आपके चेहरे को साफ करने के साथ-साथ आपके चेहरे के दाग धब्बों को भी साफ कर सकता है। यदि आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध का फेस पैक बनाकर लगाते हैं तो आपका चेहरा चमकने लगेगा और आपको दाग धब्बे के साथ काले घेरे से भी छुटकारा मिल जाएगा।

कच्चा दूध आपकी रूखी त्वचा (Dry Skin) को सही करने में भी मदद कर सकता हैं क्योंकि इसमें जो गुण मौजूद होते हैं वह आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज कर देते हैं।

यदि आपकी त्वचा बेहद ऑयली हैं तो आप अपने चेहरे पर कच्चे दूध का फेसपैक बनाकर लगाएं क्योंकि इसमें मौजूद गुण त्वचा में मौजूद नेचुरल ऑयल की मात्रा को नियंत्रित करेंगे।

PT

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!