रील बनाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ा नाबालिग करंट से झुलसा

(IANS)

 

Social Media

ज़रा हट के

Social Media: रील बनाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ा नाबालिग करंट से झुलसा

पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी जिले के मेनसोल इलाके के मूल निवासी मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) के रूप में हुई है। घटना शनिवार की बताई जा रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले का एक नाबालिग लड़का वीडियो रील (Video Reel) बनाने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ गया। इस दौरान वह ओवरहेड बिजली के तार के संपर्क में आ गया जिससे गंभीर रूप से झुलस गया है। पीड़ित की पहचान सीतामढ़ी जिले के मेनसोल इलाके के मूल निवासी मोहम्मद रियाज (Mohammad Riyaz) के रूप में हुई है। घटना शनिवार की बताई जा रही है।

जीआरपी ने एक बयान में कहा है कि छात्रों का एक ग्रुप स्कूल जा रहा था। उनमें से एक छात्र वीडियो रील बनाने के लिए एक मालगाड़ी पर चढ़ गया। रील बनाते समय रियाज बिजली के तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया।

छात्रों के शोर मचाने पर हम मौके पर पहुंचे। हमने उसे बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले गए।

सीतामढ़ी के एक जीआरपी अधिकारी पी.एन. सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने बाद में छात्र को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर (SKMCH Muzzafarpur) रेफर कर दिया है।

हालांकि यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं। आजकल सोशल मीडिया का बुखार लोगों के सिर पर इस कदर पर चढ़कर बोलता है कि मैं अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं।

--आईएएनएस/PT

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक