<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: बच्चे की मौत के बाद माता-पिता ने शव के पास ही&nbsp;मनाया&nbsp;जन्मदिन</p><p>(IANS)</p></div>

अजीबोगरीब मामला: बच्चे की मौत के बाद माता-पिता ने शव के पास ही मनाया जन्मदिन

(IANS)

 

हार्ट अटैक (Heart Attack)

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: बच्चे की मौत के बाद माता-पिता ने शव के पास ही मनाया जन्मदिन

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: तेलंगाना (Telangana) के असीफाबाद (Asifabad) जिले के बाबापुर (Babapur) गांव में एक 16 साल के किशोर की कथित रूप से हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई। दु:खी परिवार ने उसकी इच्छा पूरी करने के लिए उसके शव के पास उसका जन्मदिन का केक काटा। बच्चे का जन्मदिन 19 मई शुक्रवार को था। एक निजी अस्पताल में पेट की बीमारी के लिए उसका इलाज चल रहा था जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

उसके माता-पिता बच्चे का शव लेकर घर आए। कुछ ही देर बाद रात के 12 बज गए तो उन्हें एहसास हुआ कि शुक्रवार हो गया है जब बच्चे का जन्मदिन था। मृतक के पिता गुणावंत राव और मां ललिता ने संबंधियों के साथ मिलकर केक का इंतजाम किया और उसके शव के पास ही केक काटा गया।

उन्होंने उसके लिए दुआ मांगी। उसका हाथ पकड़कर केट काटा। उन्होंने तालियां बजाईं और बर्थडे सांग गाए। इस दौरान बच्चे का शव खाट पर पड़ा रहा।

शव के पास ही केक काटा गया (सांकेतिक चित्र)

बाद में शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोगों ने बताया कि बच्चे को पेट दर्द की शिकायत थी। उसे मंचेरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान की उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों का कहना है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

--आईएएनएस/PT

हीरामंडी का ये गाना 100 साल पुराना है, रसूलन बाई के इस गाने पर नजर आई ऋचा चड्डा

चिकित्सा के क्षेत्र में आई नई क्रांति, रोबोटिक सर्जरी के सहायता से अब तुरंत होगा ऑपरेशन

लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी के अलावा भी ये जगह है भारत-नेपाल सीमा विवाद का कारण

तवायफ जद्दन बाई के गानों में लोग हो जाते थे मदहोश, 3 बार रचाई शादी

भारतीय लिबरल पार्टी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए गए