<div class="paragraphs"><p>अजीबोगरीब मामला: ट्रैफिक में फंसा हुआ दूल्हा कार से उतरकर भागा (IANS)</p></div>

अजीबोगरीब मामला: ट्रैफिक में फंसा हुआ दूल्हा कार से उतरकर भागा (IANS)

 

बंगलौर

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: ट्रैफिक में फंसा हुआ दूल्हा कार से उतरकर भागा, तलाश जारी

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Benglauru) जिले के महादेवपुरा (Mahadevpura) थाना क्षेत्र में अपनी शादी से घर लौटने के एक दिन बाद एक दूल्हा ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण अपनी कार से भाग गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना 16 फरवरी की है।

दो सप्ताह तक दूल्हे की तलाश करने के बाद, दुल्हन के परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई ताकि उन्हें खोजने में मदद मिल सके।

पुलिस ने कहा कि नवविवाहित व्यक्ति का पहले एक महिला के साथ संबंध था और बाद में उसने धमकी दी थी कि वह उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रकाशित कर देगी।

आशंका जताई जा रही है कि शर्म के डर से दूल्हा गायब हो गया है। दुल्हन के परिवार ने पुलिस को बताया कि चिक्काबल्लापुर जिले के रहने वाले उसके पति ने उन्हें अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बारे में बताया था।

दुल्हन ने उस व्यक्ति को भरोसा दिलाया था कि वह और उसका परिवार किसी भी परिस्थिति में उसका साथ देंगे। इसके बावजूद जब दंपति चर्च से लौट रहे थे तो उनका वाहन 10 मिनट तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा। कार रुकते ही दूल्हा कार से उतर कर फरार हो गया।

आईएएनएस/PT

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई