अजीबोगरीब मामला: ट्रैफिक में फंसा हुआ दूल्हा कार से उतरकर भागा (IANS)

 

बंगलौर

ज़रा हट के

अजीबोगरीब मामला: ट्रैफिक में फंसा हुआ दूल्हा कार से उतरकर भागा, तलाश जारी

दुल्हन ने उस व्यक्ति को भरोसा दिलाया था कि वह और उसका परिवार किसी भी परिस्थिति में उसका साथ देंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Benglauru) जिले के महादेवपुरा (Mahadevpura) थाना क्षेत्र में अपनी शादी से घर लौटने के एक दिन बाद एक दूल्हा ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण अपनी कार से भाग गया।

पुलिस के मुताबिक, घटना 16 फरवरी की है।

दो सप्ताह तक दूल्हे की तलाश करने के बाद, दुल्हन के परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई ताकि उन्हें खोजने में मदद मिल सके।

पुलिस ने कहा कि नवविवाहित व्यक्ति का पहले एक महिला के साथ संबंध था और बाद में उसने धमकी दी थी कि वह उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रकाशित कर देगी।

आशंका जताई जा रही है कि शर्म के डर से दूल्हा गायब हो गया है। दुल्हन के परिवार ने पुलिस को बताया कि चिक्काबल्लापुर जिले के रहने वाले उसके पति ने उन्हें अपने पूर्व प्रेमी द्वारा ब्लैकमेल किए जाने के बारे में बताया था।

दुल्हन ने उस व्यक्ति को भरोसा दिलाया था कि वह और उसका परिवार किसी भी परिस्थिति में उसका साथ देंगे। इसके बावजूद जब दंपति चर्च से लौट रहे थे तो उनका वाहन 10 मिनट तक ट्रैफिक जाम में फंसा रहा। कार रुकते ही दूल्हा कार से उतर कर फरार हो गया।

आईएएनएस/PT

वंतारा बना दुनिया में पशु संरक्षण का नया मानक, एसआईटी रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

डूसू चुनाव : एबीवीपी की जीत के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के कई नेताओं ने बधाई दी

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया

शबाना आजमी के 75वें बर्थडे पार्टी में रेखा और माधुरी ने लगाए चार चांद, 'कैसी पहेली जिंदगानी' पर किया शानदार डांस