<div class="paragraphs"><p>Success Tips: सफलता पाने के बेहद जरूरी मंत्र</p></div>

Success Tips: सफलता पाने के बेहद जरूरी मंत्र

 

मनुष्य का संघर्ष उसके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाल सकता हैं

ज़रा हट के

Success Tips: सफलता पाने के बेहद जरूरी मंत्र

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: हमें जीवन में इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि यदि हम अपना अच्छा वक्त लाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने बुरे वक्त से लड़ना ही पड़ेगा।

• बुरा वक्त मनुष्य की परीक्षा अवश्य लेता है लेकिन मनुष्य को इस बुरे वक्त के दौरान यहां वहां न भटक कर भविष्य के लिए अग्रसर रहना चाहिए।

• वक्त कैसा भी चल रहा हो अच्छा या बुरा मानव को कभी भी अपने अच्छे और स्वच्छ विचारों को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि यही हमारी पहचान होती है।

• जब भी आपका संघर्ष का दौर शुरू होगा सबसे पहले जो आपका साथ छोड़ेंगे वह आपके अपने ही होंगे। ऐसे में यह जान ले कि जो आपके बुरे वक्त में आपका साथ देंगे वही आपके अच्छे और सच्चे दोस्त हैं।

• याद रखें मनुष्य का संघर्ष उसके अंदर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाल सकता हैं।

• बुरा वक्त मनुष्य को सही और गलत की पहचान करा कर चला जाता है।

• जो मनुष्य किसी चीज की कदर नहीं करता। बुरा वक्त और संघर्ष उन्हें हर छोटी बड़ी चीज हर रिश्ते नाते की कद्र करना सिखा देता है।

• आपकी जिस भी गलती की वजह से आपको संघर्ष करना पड़ रहा है या जूझना पड़ रहा है या बुरे वक्त का सामना करना पड़ रहा है उन गलतियों को सुधार कर आप एक नई शुरुआत कर आगे बढ़े।

• मनुष्य के जीवन में यह जरूरी है कि वह अपने संघर्ष के व्यक्त में अपनी किस्मत को ना कोसते हुए धैर्य और धीरज से काम लें तथा इन्हीं अपना मूल मंत्र बनाएं।

• संघर्ष के समय में कभी भी निराश ना हो हार न माने क्योंकि कुछ नहीं पता इस संघर्ष के बाद आपके जीवन का सबसे अच्छा मौका आपकी राह देख रहा हो।

PT

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान

वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर जानें, किस प्रकार आसन हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है फायदेमंद

BLP के संजीव कुमार पाण्डेय ने दिया मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार को खुली चुनौती

दक्षिण कोरिया में लोग पाल रहे है “पत्थर”, इनकी कीमत है 600 से 1000 रुपये तक