Super Village: व्यक्ति में मुफ्त में मिलता है बंगला और गाड़ी

(Wikimedia Commons)

 

चीन (China)

ज़रा हट के

Super Village: व्यक्ति को मुफ्त में मिलता है बंगला और गाड़ी

दुनिया में बहुत से गांव और शहर मौजूद है। हर स्थान की अपनी एक विशेष पहचान होती है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: आज के वक्त में हवा के अलावा कुछ भी मुफ्त में नहीं मिलता। इसीलिए जब भी बात आती है कि कहीं पर भी कुछ मुक्त ने मिल रहा है तो लोग पागलों की तरह उस चीज के पीछे भागने लगते हैं और कई बार तो मुफ्त के चक्कर में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसा ही उदाहरण अभी पाकिस्तान (Pakistan) में आए आर्थिक संकट के दौरान राशन बंटने के वक्त देखा जा सकता है। लेकिन अगर हम कहे की दुनिया में एक ऐसा गांव मौजूद है जहां पर आपको बहुत बड़ा बंगला और गाड़ी फ्री में मिलेंगे तो क्या आप विश्वास करेंगे?

दुनिया में बहुत से गांव और शहर मौजूद है। हर स्थान की अपनी एक विशेष पहचान होती है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। आज के हम आपको चीन (China) के एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुपर विलेज (Super Village) के नाम से जाना जाता है।

• भले ही यह एक गांव है लेकिन इस सुपर विलेज का रहन सहन बिल्कुल शहर जैसा है और यहां का प्रत्येक इंसान एक करोड़पति (Crorepati) है।

• अगर इस गांव की खासियत की बात की जाएं तो इस गांव की खासियत यह है कि जो भी इंसान यहां पर नया आकर बसता है उसे फ्री में गाड़ी और बंगला दिया जाता है।

• चीन के जियागांसू प्रांत में बसे हुए इस गांव का नाम वाक्शी (Vakshi) है। लेकिन लोग इसे सुपर विलेज के नाम से भी जानते हैं।

इस गांव में हेलीपैड और थीम पार्क भी मौजूद

• यह गांव 1960 में वू रेन बाओ के एक नेता ने बसाया था। इतना ही नहीं इस गांव में हेलीपैड और थीम पार्क भी मौजूद है।

• इस गांव में करीब 2000 लोग रहते हैं और सभी करोड़पति हैं। इस गांव में लोग ज्यादातर फलों की खेती करते हैं और उनकी सालाना इनकम अस्सी लाख रुपए होती है।

• इस गांव के सभी लोगों के पास आलीशान बंगला, गाड़ी और साथ ही हेलिकॉप्टर भी है। यहां के लोग शहर के लोगों से भी ज्यादा अमीर हैं।

• जो भी इस गांव में आकर बसता है उसे यहां के ऑथोरिटी की तरफ से मुफ्त में विला और गाड़ी दी जाती हैं। जब व्यक्ति गांव छोड़कर जाता है तो उसे यह चीजें वापस करनी होती है।

PT

मंगल से आया करोड़ों का पत्थर : 44 करोड़ में बिका धरती का सबसे अनमोल उल्कापिंड

जब शास्त्री जी की एक आवाज़ पर घर-घर में बुझा चूल्हा और जली देशभक्ति की लौ!

प्रेम का रिश्ता बना मौत का फंदा , कुछ ऐसी थी मधुमिता शुक्ला हत्याकांड केस की कहानी

प्यार की आड़ में धोखा : जब पति ने ही रची अपनी पत्नी को पागल साबित करने की साज़िश

जब इंदिरा गांधी की कार को उठवा ले गई एक महिला अफसर!