उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के बेटे की जान

 (IANS)

 

केजीएमयू (KGMU)

ज़रा हट के

उत्तरप्रदेश: पिता ने किडनी दान कर बचाई 20 साल के बेटे की जान

केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर हैं और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी किडनी (Kidney) दान कर अपने 20 वर्षीय बेटे की जान बचाई। बेटा अंतिम चरण की किडनी की बीमारी से पीड़ित था और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भर्ती था। अस्पताल के डॉक्टरों ने शनिवार को किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया। केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता सुधीर सिंह ने कहा, प्राप्तकर्ता और दाता दोनों की तबीयत स्थिर हैं और वे मेडिकल टीम के निरीक्षण में हैं।

डॉक्टर विश्वजीत सिंह, एस.एन. संखवार, विवेक कुमार सिंह, अपुल गोयल, मेधावी गौतम, लक्ष्य कुमार, जी.पी. सिंह, तन्मय तिवारी, तूलिका चंद्रा ने प्रत्यारोपण में सहयोग किया।

--आईएएनएस/PT

अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, कार सवार 3 लोगों की मौत

लहंगे में इतराईं अमायरा दस्तूर, 'राधा गोरी गोरी' भजन के साथ दिखा पारंपरिक अंदाज

नारियल तेल से लेकर हल्दी तक, मुंह के छालों से देंगे आराम

तिब्बत पर कब से शुरू हुई चीन की दखलअंदाज़ी? क्या तिब्बत कभी खुद को आज़ाद कर पाएगा?

शहर की हवा में घूम रहे हैं फेफड़ों, आंतों और त्वचा में संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया