Viral: शादी में दुल्हन को मिले 3 करोड़ के गिफ्ट(IANS)

 
ज़रा हट के

Viral: शादी में दुल्हन को मिले 3 करोड़ के गिफ्ट

राजस्थान(Rajasthan) के नागौर(Naagor) जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल(Social media viral) हो रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: राजस्थान(Rajasthan) के नागौर(Naagor) जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल(Social media viral) हो रहा है। दुल्हन के नाना और मामा 80 लाख रुपये नकद, आभूषण, भूखंड के कागजात और ट्रैक्टर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो शादी समारोह में पहुंचे, तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।

घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का बुधवार को परिणय सूत्र में बंधी थीं।



दुल्हन के नाना बुरदी गांव निवासी भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार दिए।

घेवरी देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था। भंवरलाल ने कहा कि घेवरी परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के पास इतनी संपत्ति है।

--आईएएनएस/VS

क्या आप जानतें है कि दुनियां की सबसे पुरानी भाषा कौन सी है? भारत से है इसका सीधा संबंध!

पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा पर दो वोटर आईडी रखने का आरोप, अमित मालवीय ने की जांच की मांग

शेफाली जरीवाला के अधूरे सपनों को पूरा करना ही मेरा मकसद है: पराग त्यागी

यूएस ओपन : लेहेका को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में कार्लोस अल्काराज

भोजपुरी सिनेमा की स्टार अक्षरा सिंह की खूबसूरत साड़ी लुक ने जीता फैंस का दिल