Viral: शादी में दुल्हन को मिले 3 करोड़ के गिफ्ट(IANS)

 
ज़रा हट के

Viral: शादी में दुल्हन को मिले 3 करोड़ के गिफ्ट

राजस्थान(Rajasthan) के नागौर(Naagor) जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल(Social media viral) हो रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: राजस्थान(Rajasthan) के नागौर(Naagor) जिले में तीन मामाओं द्वारा अपनी भांजी को शादी में तीन करोड़ रुपये से अधिक का तोहफा देने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल(Social media viral) हो रहा है। दुल्हन के नाना और मामा 80 लाख रुपये नकद, आभूषण, भूखंड के कागजात और ट्रैक्टर लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो शादी समारोह में पहुंचे, तो वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया।

घेवरी देवी और भंवरलाल पोटलिया की बेटी अनुष्का बुधवार को परिणय सूत्र में बंधी थीं।



दुल्हन के नाना बुरदी गांव निवासी भंवरलाल गरवा ने अपने तीन बेटों हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ उपहार दिए।

घेवरी देवी और उनका परिवार इस भाव से अभिभूत था। भंवरलाल ने कहा कि घेवरी परिवार में इकलौती बेटी है और उसकी किस्मत की वजह से उसके तीनों बेटों के पास इतनी संपत्ति है।

--आईएएनएस/VS

हीरो बनने निकले थे, कॉमेडी का चेहरा बन गए : असरानी का सफर संघर्ष से सितारों तक

आवाज़ गूंजती रही, नाम छुपा रहा, और लता जी के इस एक गाने ने सभी को दीवाना बना दिया

गानों के राजकुमार की अधूरी मोहब्बत की कहानी

भाषा प्रेम या राजनीति? महाराष्ट्र में क्यों थोपी जा रही है मराठी?

घरेलू हिंसा, झूठे केस और मानसिक यातना, पुरुषों के खिलाफ अन्याय की सच्ची कहानी