गंगा के पवित्र जल में कभी कीड़े क्यों नहीं पड़ते (Wikimedia Commons) 
ज़रा हट के

गंगा के पवित्र जल में कभी कीड़े क्यों नहीं पड़ते?

वैज्ञानिकों की माने तो गंगा नदी का उद्गम (Origin of Ganga River) हिमालय (Himalaya) पर्वत से हुआ है और पर्वत पर बहुत सी जीवनदायिनी जड़ी–बूटियां पाई जाती हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूज़ग्राम हिंदी: भारत (India) में बहुत सी नदियां और उनकी कई सहायक नदियां हैं। भारत में नदियों को बहुत ही पवित्र माना जाता है और इन्हें पूजा जाता है। इनमें भी अगर गंगा नदी (Ganga River) की बात की जाए तो इस नदी को अत्यधिक पवित्र माना जाता है। इस नदी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस नदी में स्नान करने से व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके जल का उपयोग धार्मिक कार्यों में किया जाता है।

गंगा के पवित्र जल को लोग अपने घर में वर्षों तक संजोकर रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगा के जल में कभी कीड़े नहीं पड़ते हैं। वैज्ञानिकों की माने तो गंगा नदी का उद्गम (Origin of Ganga River) हिमालय (Himalaya) पर्वत से हुआ है और पर्वत पर बहुत सी जीवनदायिनी जड़ी–बूटियां पाई जाती हैं। इन जड़ी-बूटी में बहुत से गुण मौजूद होते हैं। जैसे ही गंगा का जल इन जड़ी-बूटियों से संपर्क में आता है तो इसमें मौजूद गुण गंगाजल में विलीन हो जाते हैं यही कारण है कि गंगा के जल में कभी कीड़े नहीं पड़ते हैं।

गंगा नदी, पटना से सूर्यास्त (Wikimedia Commons)

इसके अलावा गंगा के जल में एक ऐसा वायरस भी पाया जाता है जो गंगाजल में मौजूद सभी अशुद्धियों को समाप्त कर देता है और गंगा के जल से कभी बदबू भी नहीं आती।

गंगा भारत की सबसे लंबी नदी होने के साथ ही दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी भी है। जब भी किसी शुभ कार्य की शुरुआत होती है तो सबसे पहले गंगा का जल छिड़क कर ही उस कार्य का शुभारंभ किया जाता है।

लोग गंगाजल का इस्तेमाल पीने में भी करते है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि गंगाजल कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता हैं।

PT

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल