Arrow -3 Missile: ऐरो-3 मिसाइल सिस्टम इजरायल को वायुमंडल के ऊपर से सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है। (Wikimedia Commons) 
अन्य

इजरायल का एरो - 3 मिसाइल अंतरिक्ष में उड़ रहे सैटेलाइट्स को कर सकता है तबाह, जानिए इसकी खासियत

इजरायल के पास ऐसे कई स्तर के एयर डिफेंस सिस्टम हैं इनकी गति और मारक क्षमता इतनी सटीक है कि ये दुश्मन को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। एक ऐसी ही मिसाइल जिसका नाम आयरन डोम है इसे साल 2011 में इजरायल ने अपने देश में तैनात किया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Arrow -3 Missile: इजरायल के ऊपर अब कोई बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन, बम से बंधे गुब्बारे या फिर क्रूज मिसाइल से हमला करे, इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम इन सभी हवाई हमलों को बर्बाद करने का ताकत रखता है। इतना ही नहीं इजरायल सैटेलाइट से होने वाले हमले को भी इन डिफेंस सिस्टम की मदद से रोक सकता है। इजरायल के पास ऐसे कई स्तर के एयर डिफेंस सिस्टम हैं इनकी गति और मारक क्षमता इतनी सटीक है कि ये दुश्मन को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। एक ऐसी ही मिसाइल जिसका नाम आयरन डोम है इसे साल 2011 में इजरायल ने अपने देश में तैनात किया था। इसकी खासियत के लिए यह मिसाइल बहुत लोकप्रिय बन गया है। आपको बता दें आयरन डोम अपनी तरफ 100 रॉकेट आता देखता है, तो वह 90 को हवा में ही नष्ट कर देता है अर्थात् इसमें 90% सटीकता है। इसे बनाने की शुरूआत 2006 में हुई, जब हिजबुल्लाह आतंकियों ने इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे जिससे सैकड़ों लोग मारे गए तब इजरायल ने स्वदेशी मिसाइल डिफेंस शील्ड आयरन डोम बनाया।

लेजर से जलाकर खाक कर देता है

आयरन डोम की रेंज 250 वर्ग किलोमीटर हो चुकी है। यह अब दो दिशाओं से आने वाले दुश्मन रॉकेटों पर हमला करने का ताकत रखता है। मिसाइल फायरिंग यूनिट में तामीर इंटरसेप्टर मिसाइल होती है, जो इलेक्ट्रो-ऑप्टिक सेंसर्स से लैस होती है। एक बैट्री में तीन- चार लॉन्चर होते हैं। हर लॉन्चर में 20 मिसाइलें होती हैं। पहली बार इजरायल ने अपने आयरन बीम लेजर प्वाइंट डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट किया है। यह सिस्टम काफी दूर से ही ड्रोन्स, रॉकेट्स, मिसाइल, मोर्टार को आते देखकर उन्हें आसमान में ही खत्म कर देता है। इस लेजर हथियार को इजरायल ने पूरे देश में तैनात कर दिया है। आयरन बीम लेजर एयर डिफेंस सिस्टम ने पिछले साल मध्य इजरायल के ऊपर हमास के कई रॉकेट्स को मार गिराया था। आयरन डोम से निकलने वाली एक मिसाइल की कीमत करीब 8 लाख रुपए है।

यह सिस्टम काफी दूर से ही ड्रोन्स, रॉकेट्स, मिसाइल, मोर्टार को आते देखकर उन्हें आसमान में ही खत्म कर देता है। (Wikimedia Commons)

अंतरिक्ष में उपस्थित सैटेलाइट्स को कर देगा नष्ट

ऐरो-3 मिसाइल सिस्टम इजरायल को वायुमंडल के ऊपर से सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है। इजरायल की सरकार ने कभी यह नहीं बताया कि इसकी मारक क्षमता, गति और सटीकता कितनी है। यह दावा है कि यह ऐरो-2 मिसाइल से ज्यादा तेज गति में चलती है। यह अंतरिक्ष में किसी भी सैटेलाइट को मार गिराने में सक्षम है। इसे इजरायल की सुरक्षा में 2017 से तैनात कर दिया गया है। इस मिसाइल की बदौलत इजरायल दुनिया के गिने-चुने देशों में शामिल हो चुका है, जिनके पास अंतरिक्ष में उड़ रहे सैटेलाइट्स को मार गिराने की क्षमता है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।