Australia - घर के छोटे - छोटे काम हमलोग अक्सर खुद ही कर लेते है और साथ ही अपने बच्चो को भी यही सिख देते है की वो पढ़ाई के अलावा घर के आसान काम को भी सीखे लेकिन एक देश ऐसा भी है जहा आप यदि अपने घर का बल्ब बदलेंगे तो आप पर कानूनी कारवाई की जायेगी। आखिर एक बल्ब बदलना बहुत आसान काम है लेकिन इसके लिए भी ऐसा कानून क्यों बना है? अभी आपके मन में भी ऐसे ही सवाल उठ रहे होंगे।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया में ऐसा ही कानून है।
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर एक यूज़र ने ऐसा ही सवाल पूछा की किस देश में खुद से घर का बल्ब बदलने पर पाबंदी है? सवाल तो बड़ा अजीबो गरीब था और इसके जवाब और भी मज़ेदार आए थे कोई इसके लिए जापान का नाम ले रहा था तो कोई ऑस्ट्रेलिया का। सारे तथ्यों को गौर करते हुए जो जवाब मिला, उसके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में बिना इलेक्ट्रीशियन हुए कोई भी बिजली के काम नहीं कर सकता। चाहे को फ्यूज़ ही लगाना हो या फिर बल्ब या प्लग बदलना ऐसा करने के लिए आपके पास लाइसेंस होना चाहिए यदि आपके पास नहीं है तो आपको ये काम इलेक्ट्रीशियन से ही करवानी पड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया में सन् 1998 तक एनर्जी एक्ट के तरहत इस कानून का पालन सख्ती से किया जाता है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि कानून न मानने पर 10 ऑस्ट्रेलियन डॉलर करीब 500 रुपये तक जुर्माना भी होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है कि आप घर का बल्ब नहीं बदल सकते लेकिन अगर किसी सार्वजनिक या व्यावसायिक जगह पर ऐसा करना हो, तो आज भी खासतौर पर पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं किया जा सकता।
हालाँकि, विक्टोरिया ने पतंग उड़ाने पर कड़ा रुख अपनाया है। राज्य में 'किसी भी व्यक्ति को परेशान करने के लिए' पतंग उड़ाना अपराध है। अगली बार जब आपका मन चिप्स बनाने का हो तो सावधान रहें क्योंकि यहां 50 किलोग्राम से अधिक आलू ले जाना गैरकानूनी है, जब तक कि इसे आलू निगम द्वारा अधिकृत किसी उत्पादक या खुदरा विक्रेता से नहीं खरीदा गया हो।