साल 2022 के बीतने में अब एक-दो दिन ही बचे है। ऐसे में आप सभी कहीं ना कहीं घूमने का प्लान तो कर ही रहे होंगे अगर आप कम बजट में अच्छी और सुंदर जगह घूमना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है।
आज के इस लेख में हम आपको भारत में स्थित दो मिनी स्विट्जरलैंड (Mini Switzerland) जैसी जगह बताएंगे। इन दोनों स्थानों पर भारत के साथ-साथ अन्य देशों से भी घूमने के लिए पर्यटक आते हैं यह स्थान इतना खूबसूरत है कि यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। इतना ही नहीं सर्दियों के मौसम में आप यहां बर्फबारी को देख सकते हैं साथ ही प्रकृति को बहुत करीब से महसूस कर सकते हैं।
इन दोनों जगह को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है इन्हें ऐसा कहने का कारण है यहां की नैसर्गिक सुंदरता। आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि स्विट्जरलैंड अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के बीच बहुत लोकप्रिय है और प्रतिवर्ष यहां पर हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं। यदि आप नव वर्ष पर स्विट्जरलैंड नहीं जा सकते तो आप भारत के स्विट्जरलैंड कहे जाएं जाने वाले औली (Auli) और खज्जियार (Khajjiyar) का टूर कर सकते हैं।
समुद्र तल से 3056 मीटर की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन (Hill station) उत्तराखंड (Uttarakhand) की वादियों में स्थित है। बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के रास्ते में पड़ने वाला यह स्टेशन एशिया (Asia) की सबसे लंबी केबल कार के लिए भी जाना जाता है। यह केबल कार 4 किलोमीटर लंबी है इन केबल कार के माध्यम से पर्यटक औली में स्थित बेहद खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यों का आनंद ले सकते है और बर्फ से ढकी हुई चोटियों को देख सकते हैं। इसलिए स्टेशन के आसपास स्थित सेब के बाग, चीड़ के वृक्ष और देवदार के वृक्ष यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अपनी नैसर्गिक प्राकृतिक सुंदरता के कारण है इस स्थान को भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड कहा जाता है।
हिल स्टेशन
यह हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में स्थित है। यह इतना सुंदर है कि यह अपनी खूबसूरती से पर्यटकों का दिल जीत लेता है। यहां का वातावरण बहुत ही शांत है और दूर-दूर तक फैले हुए घास के मैदान लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यह स्थान चारों ओर से देवदार के वृक्षों से घिरा हुआ है इतना ही नहीं इस स्थान पर कटोरीनुमा मैदान में एक झील भी है जिसके किनारे बैठक सुकून से वक्त व्यतीत कर सकते हैं। इस स्थान को देखने भारत देश के साथ-साथ दूसरे देशों से भी लोग आते हैं और यह धौलाधार पर्वत श्रृंखला में स्थित एक पठारी क्षेत्र है। आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ इस स्थान पर जा सकते हैं।
PT