जानिए इस वर्ष हुई विज्ञान की बड़ी घटनाओं के बारे में (IANS) Year Ender 2022
एक नज़र 2022

Year Ender 2022: जानिए इस वर्ष हुई विज्ञान की बड़ी घटनाओं के बारे में

इस साल एक ऐसी रोबोटिक उंगली (Robotic Finger) बनाई गई है जो इंसान की त्वचा से बनी हुई है यानी कि वह चीजों को महसूस कर सकती है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

वैसे तुम विज्ञान से जुड़ी हर खबर ही बहुत महत्वपूर्ण होती है और अपने आप में बहुत बड़ी होती है लेकिन आज के इस लेख में हम आपको साल 2022 में हुई विज्ञान (Science) से जुड़ी हुई ऐसी घटनाओं के बारे में बताएंगे जो वास्तविक में बहुत बड़ी है।

• इस साल एक बायोटेक (Biotech) कंपनी ने कहा कि अब हम एक सिंथेटिक जीवन को जन्म दे सकेंगे यानी कि वह इंसानों का भ्रूण सिंथेटिक (Synthetic) तौर पर विकसित कर सकते हैं यानी कि इंसानों का भविष्य नकली हो सकता है।

• इस साल एक ऐसी रोबोटिक उंगली (Robotic Finger) बनाई गई है जो इंसान की त्वचा से बनी हुई है यानी कि वह चीजों को महसूस कर सकती है। इसकी खास बात यह है कि यह बिना टूटे मुड़ और घूम सकती है। इसे चोट लगने का भी कोई डर नहीं है यदि इस पर चोट लग भी जाएं तो घाव खुद-ब-खुद भर जाते हैं और इस पर हल्का सा पसीना भी दिखाई देगा।

• इस साल एक महिला को ऐसा कान लगाया गया जो 3D प्रिंटर से बनाया गया था। मतलब वह कान उसी महिला की कोशिका से तैयार किया गया था यह कारनामा कर दिखाया है अमेरिका की एक कंपनी ने इस कंपनी का नाम है 3D बायो थेराप्यूटिक्स (3D Bio Therapeutics)।

रॉकेट लॉन्च

• इसी वर्ष देश की किसी निजी कंपनी ने पहली बार अपना रॉकेट लॉन्च किया इस रॉकेट का नाम विक्रम-एस (Vikram-S) जो श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ और भविष्य में इसरो (ISRO) की मदद से और भी ज्यादा सैटेलाइट लॉन्च कर पायेगा।

• इस साल अंतरिक्ष के तीन बड़े मिशन पूरे किए गए

1) जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST)

2) डार्ट मिशन (DART Mission)

3) अट्रेमिस-1 मून मिशन (Artemis-1)

(PT)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।