Cramond Island : युद्ध के लिए इस द्वीप में कंक्रीट के बंकर और बंदूक रखने की खास जगह बनाई गई थीं। जिनसे दूर दूर तक निशाने लगाए जा सकें। (Wikimedia Commons) 
अन्य

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से निर्जन पड़ा है ये द्वीप, आज भी लोग यहां आते हैं घूमने

यह द्वीप द्वितीय विश्व युद्ध के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था जिससे दुश्मन देश इस द्वीप पर हमला न कर सकें। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह द्वीप वैसा ही पड़ा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Cramond Island : आज भी ऐसी कुछ जगह है जो अपने इतिहास की वजह से मशहूर है। यूके में एक छोटा से द्वीप, क्रैमंड द्वीप का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यह द्वीप दशकों से सुनसान पड़ा है और आज भी इसकी यही स्थिति है यहां आपका जाना आसान नहीं है। दरअसल, यह द्वीप द्वितीय विश्व युद्ध के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था जिससे दुश्मन देश इस द्वीप पर हमला न कर सकें। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह द्वीप वैसा ही पड़ा है। क्रैमोंड द्वीप एक मील के केवल एक तिहाई से अधिक लंबा है, और उससे भी कम चौड़ा है, और इसके केंद्र में यह समुद्र तल से 68 फीट की ऊंचाई तक है।

क्रैमंड द्वीप, एडिनबर्क के पास स्थित है। इस द्वीप में बड़े बड़े कंक्रीट है जो इस प्रकार से बनाई गई है की इस द्वीप पर हाई टाइड के दिनों में नहीं जाया जा सकता है और यहां केवल लो टाइड में ही पहुंचा जा सकता है। इस खास आकृति के कंक्रीट बनाने का उद्देश नावों और पनडुब्बियों को रोकना था।

इस द्वीप पर बनाई गई थीं बंकर

युद्ध के लिए ही इस द्वीप में कंक्रीट के बंकर और बंदूक रखने की खास जगह बनाई गई थीं। जिनसे दूर दूर तक निशाने लगाए जा सकें। इन सब को इस प्रकार बनाया गया था की वह बिना किसी तैयारी के भी हमले का जवाब दे जा सके। इसके अलावा यहां एक छोटी से ईंट की इमारत भी बनाई गई है जहां से लगातार निगरानी करने के लिए उपयोग में लाया जाता था जिससे कोई पैदल आकर भी ना घुस सके। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस द्वीप को छोड़ दिया गया था और आज भी जो शेष है वह द्वितीय विश्व युद्ध के हालात की याद दिलाता है लेकिन लोग फिर भी ज्वार ना होने पर यहां आते हैं और लंबी दूरी तक पैदल भी चलते हैं।

यहां बहुत सारे लोग इसके इतिहास से आकर्षित होकर खिंचे चले आते हैं और बार बार आना पसंद करते हैं। (Wikimedia Commons)

पहले हुआ करता था हॉलीडे स्पॉट

19वीं सदी के समय यह एक लोकप्रिय हॉलीडे स्पॉट हुआ करता था। आज भले ही यह एक हॉलीडे स्पॉट नहीं रह गया है, फिर यहां बहुत सारे लोग इसके इतिहास से आकर्षित होकर खिंचे चले आते हैं और बार बार आना पसंद करते हैं। यहां आकर लोग यहां के बीच में घूमना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही द्वीप में इकलौते गांव है, वे वहा भी घूमने जाते है और वहां शॉपिंग कर कैफे का लुफ्त उठाते हैं।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।