Cramond Island : युद्ध के लिए इस द्वीप में कंक्रीट के बंकर और बंदूक रखने की खास जगह बनाई गई थीं। जिनसे दूर दूर तक निशाने लगाए जा सकें। (Wikimedia Commons)
Cramond Island : युद्ध के लिए इस द्वीप में कंक्रीट के बंकर और बंदूक रखने की खास जगह बनाई गई थीं। जिनसे दूर दूर तक निशाने लगाए जा सकें। (Wikimedia Commons) 
अन्य

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से निर्जन पड़ा है ये द्वीप, आज भी लोग यहां आते हैं घूमने

न्यूज़ग्राम डेस्क

Cramond Island : आज भी ऐसी कुछ जगह है जो अपने इतिहास की वजह से मशहूर है। यूके में एक छोटा से द्वीप, क्रैमंड द्वीप का भी कुछ ऐसा ही हाल है। यह द्वीप दशकों से सुनसान पड़ा है और आज भी इसकी यही स्थिति है यहां आपका जाना आसान नहीं है। दरअसल, यह द्वीप द्वितीय विश्व युद्ध के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया था जिससे दुश्मन देश इस द्वीप पर हमला न कर सकें। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह द्वीप वैसा ही पड़ा है। क्रैमोंड द्वीप एक मील के केवल एक तिहाई से अधिक लंबा है, और उससे भी कम चौड़ा है, और इसके केंद्र में यह समुद्र तल से 68 फीट की ऊंचाई तक है।

क्रैमंड द्वीप, एडिनबर्क के पास स्थित है। इस द्वीप में बड़े बड़े कंक्रीट है जो इस प्रकार से बनाई गई है की इस द्वीप पर हाई टाइड के दिनों में नहीं जाया जा सकता है और यहां केवल लो टाइड में ही पहुंचा जा सकता है। इस खास आकृति के कंक्रीट बनाने का उद्देश नावों और पनडुब्बियों को रोकना था।

इस द्वीप पर बनाई गई थीं बंकर

युद्ध के लिए ही इस द्वीप में कंक्रीट के बंकर और बंदूक रखने की खास जगह बनाई गई थीं। जिनसे दूर दूर तक निशाने लगाए जा सकें। इन सब को इस प्रकार बनाया गया था की वह बिना किसी तैयारी के भी हमले का जवाब दे जा सके। इसके अलावा यहां एक छोटी से ईंट की इमारत भी बनाई गई है जहां से लगातार निगरानी करने के लिए उपयोग में लाया जाता था जिससे कोई पैदल आकर भी ना घुस सके। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस द्वीप को छोड़ दिया गया था और आज भी जो शेष है वह द्वितीय विश्व युद्ध के हालात की याद दिलाता है लेकिन लोग फिर भी ज्वार ना होने पर यहां आते हैं और लंबी दूरी तक पैदल भी चलते हैं।

यहां बहुत सारे लोग इसके इतिहास से आकर्षित होकर खिंचे चले आते हैं और बार बार आना पसंद करते हैं। (Wikimedia Commons)

पहले हुआ करता था हॉलीडे स्पॉट

19वीं सदी के समय यह एक लोकप्रिय हॉलीडे स्पॉट हुआ करता था। आज भले ही यह एक हॉलीडे स्पॉट नहीं रह गया है, फिर यहां बहुत सारे लोग इसके इतिहास से आकर्षित होकर खिंचे चले आते हैं और बार बार आना पसंद करते हैं। यहां आकर लोग यहां के बीच में घूमना पसंद करते हैं, लेकिन साथ ही द्वीप में इकलौते गांव है, वे वहा भी घूमने जाते है और वहां शॉपिंग कर कैफे का लुफ्त उठाते हैं।

कहां है किर्गिस्तान ? यहां विदेशी छात्रों पर हो रहे हैं हमले

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह